spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Suzuki Access 125: पावरफुल है सुजुकी के इस धांसू स्कूटर का इंजन, TVS के स्कूटर को देता है टक्कर, कीमत भी 1 लाख से कम

Suzuki Access 125: अगर आप भी शानदार स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं और कीमत भी 1 लाख से कम कीमत में देख रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी स्कूटर जिसमें कई एडवांस फीचर्स मौजूद होंगे और रेंज के मामले में भी वह अन्य स्कूटरों के मुकाबले काफी शानदार है। ​जी हां, हम बात कर रहे हैं सुजुकी सुजुकी वाहन निर्माता कंपनी की Suzuki Access 125 स्कूटर के बारे में जिसकी कीमत एक्स शोरूम प्राइस 79,400 रुपये से शुरू होकर 89,500 रुपये तक है।

कलर वैरिएंट ‘सॉलिड आइस ग्रीन/पर्ल मिराज व्हाइट

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने मार्केट में अपनी यह स्कूटर 2 रंगों में पेश की है जिसमें राइड कनेक्ट और 125cc स्कूटर के स्पेशल एडिशन के लिए डुअल टोन कलर वैरिएंट ‘सॉलिड आइस ग्रीन/पर्ल मिराज व्हाइट’ रंग शामिल हैं।

जानिए कैसा है इस स्कूटर में इंजन?

Suzuki Access 125 स्कूटर में आपको 124cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा जोकि 8.5 hp का पावर और 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है। वहीं, इसके अलावा इस इंजन में सीवीटी गियरबॉक्स भी मौजूद हैं।ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए दोनों इंजनों को एक CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

जानिए कैसे हैं फीचर्स

 

Suzuki Access 125 में आपको कई लेटेस्ट व दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिनमें बैक एलईडी लाइट, मोबाइल कनेक्टिविटी ऐप, अलॉय व्हील्स, साइड पैनल, फ्रंट फेंडर, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक, डार्क ब्राउन सीट, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) इसके अलावा Suzuki Access 125 में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ कॉयल स्प्रिंग दिया गया।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts