Honda Forza 350: अगर आप भी एक स्टाइलिश दमदार रेंज वाला स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया कंपनी के शानदार स्कूटर होंडा फोर्ज़ा 350 (Honda Forza 350) को खरीद सकते हैं जिसकी घोषणा साल 2021 में की गई थी। आपको बता दें कि यह स्कूटर होंडा के 300 का रिप्लेसमेंट है और इसके दो वेरिएंट को मार्केट में पेश किया गया है। टॉप वेरिएंट में कई लेटेस्ट फीचर्स को ऐड किया गया है। स्कूटर का वजन 185 किलोग्राम है, जो पहले के मुकाबले 2 किलोग्राम ज्यादा है। वहीं, इसकी भारत में संभावित कीमत 3.70 लाख रूपए हो सकती है।
जानिए कैसा है Forza 350 स्कूटर का इंजन?
फ्रोज़ा 350 में 330.सीसी वाला इंजन लगा हुआ है जोकि 7500rpm पर 29.2PS और 5250rpm पर 31.5Nm टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर में लगाया गया इनया इंजन पुराने इंजन के मुकाबले काफी पावरफुल और सीवीटी ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें डुअल-चैनल एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल सहित राइडर मोड्स है।
जानिए कैसे है फीचर्स?
होंडा फोर्ज़ा 350 के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको डिजि-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकल अजस्टेबल विंडस्क्रीन, एलईडी लाइट्स, यूएसबी चार्जर, कीलेस इग्निशन, स्कूटर की सीट के नीचे पर्याप्त जगह है जहां पर आप दो हेलमेट रख सकते हैं और मोबाइल व पानी की बोतल रखने के लिए स्टोरेज स्पेस भी मौजूद है।
होंडा फोर्ज़ा 350 का इन बाइक्स है मुकाबला
वाहन मार्केट में इन दिनों एक से बढ़कर एक नई लेटेस्ट फीचर्स लैस स्कूटर बिक्री के लिए तैयार है ऐसे में किसी भी कंपनी के लिए नई स्कूटर को लॉन्च करने के बाद उनकी बिक्री में इज़ाफा करना एक बहुत बड़ी चुनौती है। वहीं, होंडा के इस फोर्जा 350 स्कूटर के एडवांस फीचर्स व स्टइलिश लुक ग्राहकों को काफी आकर्षित करता है। ऐसे में इस स्कूटर का मुकाबला Royal Enfield Continental GT 650, Kawasaki Ninja 300, BMW G 310 GS, KTM 390 Adventure, KTM 390 Duke जैसे टू-व्हीलर वाहनों से है।