Most Expensive Car Bentley Mulsanne: भारत में आपको कई ऐसे उद्योगपति देखने को मिल जाएंगे जिनके पास एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी कार मौजूद हैं। कई लोगों को महंगी कारें खरीदने का बहुत शौंक होता है और इनमें से एक शख्सियत हैं ब्रिटिश बायोलॉजिकल्स कंपनी के मालिक वी.एस. रेड्डी जिनके पास इतनी महंगी कार है कि उससे आप शहर में कईं बंगले बना सकते हैं। कारों के मामले वीएस रेड्डी ने अरबपति अडाणी और अंबानी को पीछे छोड़ दिया हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं वी.एस. रेड्डी की सबसे महंगी कार बेंटले मल्सैन ईडब्ल्यूबी सेंटेनरी एडिशन ईडब्ल्यूबी की जिसकी कीमत ही 14 करोड़ रुपये से अधिक है। कारों के शौंकीन रेड्डी के कार कलेक्शन में आपको महंगी से महंगी कार मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें :-4/7 रहेगी अपनी कार पर नज़र, लेक्सस इंडिया ने लॉन्च किया कनेक्टेड कार मोबाइल एप्लिकेशन, जानें कैसे करेगा काम
100 यूनिट दुनियाभर में बिक्री के लिए उपलब्ध
ब्रिटिश कंपनी बेंटले ने इस लग्जरी कार अपनी 100वीं वर्षगांठ पर तैयार था और मार्केट में इसके तीन कलर सेंटेनरी गोल्ड, सेंटेनरी ब्लैक और सेंटेनरी वाइट मौजूद हैं। विश्वभर में कंपनी ने इसकी 100 यूनिट को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया हुआ है। बहुत स्टैंडर्ड मॉडल में से एक बेंटले मल्सैन ईडब्ल्यूबी सेंटेनरी एडिशन को देखकर ही लोग इसके दीवाने हो जाते हैं। उद्योगपति वी.एस. रेड्डी ने इस कार को बहुत समय पहले खरीदा था। हालांकि, वह हाल में अपनी इस लग्जरी कार के साथ बेंगलुरु में स्पॉट किए गए थे। इस लग्जरी सेडान की भारत में उपलब्धता के दौरान स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये थी।
जानिए कैसा है इंजन व कितनी है रेंज?
बेंटले मल्सैन ईडब्ल्यूबी सेंटेनरी एडिशन ईडब्ल्यूबी में 6.75 लीटर का V8 इंजन लगा है, जो कि 506 हॉर्स पावर और 1020 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, स्पीड के मामले में भी यह कार दिल जीत लेती है। 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली इस खास कार को महज 5.5 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड से चला सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें