spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield: दिलों की धड़कन बढ़ाने आ रही है रॉयल एनफील्ड की ये 3 धांसू बाइक, जानिए कीमत व फीचर्स

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड अपनी हिमालयन 450 की लॉन्चिंग से पहले आने वाले कुछ महीनों में अपनी नई जेनरेशन की बुलेट 350 लॉन्च कर सकती है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी फ्लैगशिप सुपर मेटोर 650 को एलईडी हेडलैम्प और रॉयल एनफील्ड की कई सुविधाओं के साथ पेश किया था। इसके अलावा इसमें डाउन फ्रंट फोर्क्स, मानक के रूप में गूगल-संचालित ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम और एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर शामिल हैं। आपको बता दें, भारतीय ब्रांड रॉयल एनफील्ड ग्लोबल बाजार में 650 सीसी और 450 सीसी की कई बाइक्स पर काम कर रही है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि रॉयल एनफील्ड इस साल अपने नए मॉडल लाने वाली है। चेन्नई स्थित बाइक निर्माता कंपनी साल 2020 से हर साल नई 350 सीसी मोटरसाइकिल लॉन्च की।

1. New-gen Royal Enfield Bullet 350

रॉयल एनफील्ड की नई जेनरेशन बुलेट 350 आने वाले कुछ महीनों में बाजार में दस्तक दे सकती है, जिसमें 346 सीसी इंजन की जगह एक नया 349 सीसी एयर- और ऑयल-कूल्ड मिल सकता है। इस नई जेनरेशन बुलेट 350 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से लैस जे सीरीज इंजन जैसी समानताएं मिल सकती है। नई जेनरेशन बुलेट 350 का इंजन 6,100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी का अधिकतम पावर और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इस बाइक में पांच-स्पीड ट्रांसमिशन भी मिलेगा। इसके अलावा नई जेनरेशन बुलेट 350 (New-gen Royal Enfield Bullet 350) की कीमत हंटर 350 के लगभग हो सकती है और यह कंपनी की एंट्री-लेवल बाइक हो सकती है।

2. Royal Enfield Himalayan 450

रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450) एक नई एडवेंचर टूरिंग बाइक होगी, जिसे कंपनी मौजूदा हिमालयन 411 के ऊपर प्लेस करेगी। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कंपनी इस साल की दूसरी छमाही में हिमालयन 450 को लॉन्च कर सकती है और बाजार में लॉन्च होने के बाद केटीएम 390 एडवेंचर को कड़ी टक्कर देगी। आपको बता दें, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की कीमत लगभग 2.8 लाख रुपये हो सकती है। इसके अलावा इसमें 450 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 40 बीएचपी की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा।

3. Royal Enfield Shotgun 650

रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम्बलर, एक एडवेंचर और एक फेयर्ड जीटी 650 सहित कई 650 सीसी बाइक पाइपलाइन में है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक EICMA 2023 शो में प्रोडक्शन-स्पेक SG650 की ग्लोबल शुरुआत कर सकती है। सुपर मेटोर 650 (Royal Enfield Super Meteor) के साथ इस बाइक में भी 648 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन मिल सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts