spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Top 5 safest SUVs: इंडिया में इन 5 एसयूवी को सेफ्टी के मामले में सबसे ज्यादा किया जाता है पसंद, जानिए ​कैसे हैं इनके फीचर्स

Top 5 safest SUVs in India:  देशभर में सड़क हादसे बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं। रोज़ाना होती दुर्घटनाएं कहीं ना कहीं लापरवाही का भी उदाहरण होती है। ऐसे में जब भी हम कोई नई कार खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले यही देखते हैं कि कार सेफ्टी के मामले में कैसी है। जा रहे हैं। कुछ गाड़ियों की बिक्री सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए तय की जाती है और लोग इन पर खासा भरोसा करके ही इनकी खरीदारी करते हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसी गाड़ियों के बारे में जो सेफ्टी के मामले में 5 स्टार की रेटिंग्स हासिल करती है।

1. VW TAIGUN & SKODA KUSHAQ

मेड-इन-इंडिया SUV सेफ्टी लिस्ट में सबसे पहले VW Taigun और Skoda Kushaq SUV आती हैं। ये MQB AO IN पाए आधारित कार हैं और इस दोनों ही SUVs को हाल ही में GNCAP ने क्रैश टेस्ट किया। एडल्ट्स और बच्चों की सेफ्टी में ताइगुन और कुशाक दोनों कार ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की हैं।

2. TATA PUNCH

भारत में टाटा मोटर्स वाहन बनाने वाली एक बड़ी कंपनी है, जिसने 2021 में देश में एक छोटी एसयूवी- पंच को लॉन्च किया था। इस सेगमेंट में टाटा के इस मॉडल की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। टाटा मोटर्स की टाटा पंच ने ग्लोबल एनसीएपी क्रेश टेस्ट में एडल्ट्स के लिए 5 और बच्चों के लिए 4 स्टार रेटिंग हासिल की है।

3. MAHINDRA XUV300

भारत में सेफ्टी के मामले में टॉप 5 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर महिंद्रा कंपनी की महिंद्रा MAHINDRA XUV300 है। ग्लोबल एनसीएपी में हुए क्रेश टेस्ट में इस एसयूवी कार ने एडल्ट्स के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और बच्चों के लिए 4 स्टार अपने नाम किये है।

4. MAHINDRA XUV700

सेफ्टी की टॉप 5 की लिस्ट में चौथे नंबर पर भी महिंद्रा की MAHINDRA XUV700 है ,जिसने ग्लोबल एनसीएपी में हुए क्रेश टेस्ट में एडल्ट्स के लिए 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 4 स्टार हासिल किए है।

5. TATA नेक्सॉन

सेफ्टी के मामले में टॉप 5 की लिस्ट में 5वें नंबर पर टाटा की नेक्सॉन एसयूवी कार है। टाटा की ये कार पहली मेड-इन-इंडिया एसयूवी कार थी। ग्लोबल एनसीएपी ने क्रैश टेस्ट में टाटा नेक्सॉन ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है ,जिसमें एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 3 स्टार रेटिंग अपने नाम की है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts