spot_img
Saturday, April 20, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hero Electric Scooters: मार्केट में राज करते हैं हीरो के ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, जानिए इनकी कीमत व दमदार फीचर्स

Hero Electric Scooters: भारत में टू-व्हीलर्स वाहनों की बिक्री के मामले में सबसे अव्वल रहने वाली प्रतिष्ठित कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का भी धीरे-धीरे दबदबा बढ़ा दिया है। इन दिनों देशभर में इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटरों को लॉन्च किया जा रहा है और कई कंपनियां लेटेस्ट फीचर्स से लैस अपने स्कूटरों की लॉन्चिंग बड़े जोरों—शोरों से कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बावजूद इसके इलेक्ट्रिक वाहनों में हीरो कंपनी के सबसे ज्यादा Electric vehicles की बिक्री मानी जाती है। हीरो कंपनी ने भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपने कईं किफायती बजट में स्कूटरों को लॉन्च किया हुआ है जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं।

भारत में हीरो इलेक्ट्रिक के कई ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल हैं, जो भारतीय बाजारों की शान बने हुए है, इनमें

1. हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा (Hero Electric Optima)

Hero Electric Optima की कीमत 51,440 रुपये से लेकर 67,440 रुपये तक है और सिंगल चार्ज होने पर 85 km की बैटरी रेंज देती है।

2. हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन एचएक्स (Hero Electric Photon Hx)

Hero Electric Photon इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 74,240 रुपये है और इसकी बैटरी रेंज 108 किलोमीटर प्रति चार्ज देती है।

 

यह भी पढ़ें :-6 जून को एंट्री कर सकती हीरो की ये बाइक, E20 ईंधन के साथ मिलेंगे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स

 

 

3. हीरो इलेक्ट्रिक आट्रिया (Hero Electric Atria)

Hero Electric Atria की कीमत 66,640 (एक्स-शोरुम) रुपये है और इसकी भी बैटरी रेंज 85 km तक की है।

4. हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स (Hero Electric NYX)

Hero Electric NYX की कीमत 67,440 रुपये से लेकर 67,540 रुपये तक है और इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 165 किलोमीटर की रेंज आपको मिलेगी।

5. हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश (Hero Electric Flash)

Hero Electric Flash की कीमत 46,640 रुपये से लेकर 59,640 रुपये तक है और इसे एक बार चार्ज कर 85 km तक दौड़ सकता है।

6. हीरो इलेक्ट्रिक डैश (Hero Electric Dash) और कई अन्य शामिल है।

Hero Electric Dash इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 50,000 रुपये से लेकर 62,000 रुपये तक है और इसकी माइलेज 60 km प्रति चार्ज तक की है।

 

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts