spot_img
Friday, March 29, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Mercedes Benz EQB: एक बार फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर की रेंज देती है ये 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV कार, जानिए खासियतें

Mercedes Benz EQB: देशभर में लग्जरी कारों को बड़ी मार्केट खड़ी करने वाली जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने पिछले साल मार्केट में अपना तीसरा इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किया था जिसका नाम Mercedes Benz EQB है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्सिडीज की ये इलेक्ट्रिक सात सीटर कार है जिसे कंपनी ने इस साल के आखिर तक लॉन्च कर सकती है।

पहली 7 सीटर लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV

भारत में मर्सिडीज कंपनी की मर्सिडीज-बेंज EQB इलेक्ट्रिक SUV पहली लग्जरी 7 सीटर कार होगी। हालाँकि ये लग्जरी 7 सीटर कार पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी इस मर्सिडीज-बेंज EQB इलेक्ट्रिक एसयूवी में 66.5 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दे सकती है। इस EQB कार के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि ये कार सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने में सक्षम होगी।

विश्व बाजार में मर्सिडीज EQB के दो ट्रिम्स उपलब्ध है ,जिसमें ऑल-व्हील ड्राइव EQB 300 पहला ट्रिम है। मर्सिडीज का ऑल-व्हील ड्राइव EQB 300 ट्रिम 225hp के पावर आउटपुट और 390 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, EQB 350 दूसरा ट्रिम है, जो 288hp की पावर और 521 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। आपको बता दें, चीन में मर्सिडीज ने EQB तीसरा ट्रिम AMG वर्जन भी लॉन्च किया है,लेकिन अभी कंपनी ने यह साफ़ नहीं किया है कि ये तीनो ट्रिम भी भारत में लॉन्च होंगे।

 

यह भी पढ़ें :-टेस्ला की कार ने विश्वभर में उड़ाया गर्दा, बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़कर कई कंपनियों को छोड़ा पीछे, पढ़ें खबर

 

EQB इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन

मर्सिडीज के EQB इलेक्ट्रिक एसयूवी के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन भी मर्सिडीज एसयूवी जैसा ही है। इसके अलावा इसे अलग बनाने के लिए कंपनी इसके आगे और पीछे एक लंबी लाइट स्ट्रिप दे सकती है। वहीं, अन्य इलेक्ट्रिक कार के जैसे इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में भी ब्लैक पैनल ग्रिल दिया जाएगा। कंपनी ने कॉम्पैक्ट एसयूवी की तरह इसमें 20 इंच के अलॉय व्हील भी दिए है।

फीचर्स

मर्सिडीज की इस कार में फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन से लैस इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी दिया हुआ है। आपको बता दें, भारत में लग्जरी सेगमेंट में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी इलेक्ट्रिक कारों में सबसे सेफ होगी। हाल ही में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी ने एनसीएपी क्रेश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग अपने नाम की है।

 

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts