spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hero Electric Cycle: स्कूटर जितनी रेंज देती है हीरो की ये इलेक्ट्रिक साइकल, कीमत भी आपके स्मार्टफोन जितनी है, जानिए क्या है इनमें खूबियां?

Hero Electric Cycle: देशभर में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने धूम मचा रखी है और धीरे-धीरे साइकल की सवारी कम होती जा रही है। ऐसे में कंपनियों ने अपने साइकल प्रोडक्शन को भी बरकरार रखने के लिए मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक साइकलें भी लॉन्च की गई है जिससे ग्राहकों आरामदायक सफर का मज़ा आ सके। देश की टू-व्हीलर वाहनों में सबसे फेमस कंपनी हीरो मोटर्स ने पिछले साल बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकल (Hero Electric Cycle) को लॉन्च किया था। कंपनी का दावा था कि यह साइकल सिंगल चार्जिंग में 55 किलोमीटर तक की रेंज देने में पूरी तरह सक्षम है। मार्केट में कई ऐसे साइकल आ चुकी है जिनकी रेंज स्कूटरों को टक्क्र देती है और अब साइकल भी डिमांड में आ गई है। अगर आप भी इस बरसात के मौसम में इलेक्ट्रिक साइकल को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको 3 ऐसी इलेक्ट्रिक साइकल के बारे में बताएंगे जिनकी रेंज भी शानदार है और फीचर्स भी पूरी तरह लेटेस्ट हैं।

Hero Lectro C5x 

हीरो की ये इलेक्ट्रिक साइकिल स्टाइलिश ई-बाइक मजबूत होने के साथ ही इसमें लिथियम-आयन डिटैचेबल बैटरी (Lithium-ion detachable battery) दी गयी है। जिसे चार्ज करना और स्वेप करना बहुत ही आसान है और 3-4 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाती है। इस साइकिल की बैटरी की सबसे खास बात यह है कि इसकी बैटरी पर पानी और धुल का कोई असर नहीं होता। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 38,999 रुपये बताई हैं।

 

 

यह भी पढ़ें :-नए लुक और फीचर्स के साथ आएगा विडा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कब होगा लॉन्च

 

 

Hero Lectro C1

हीरो की ये साइकिल कम्यूटर रेंज का हिस्सा है जो आपको कम्फर्टेबल और सुरक्षित राइडिंग एक्सपीरियंस देगी। इस साइकिल में 250W का BLDC मोटर लगा हुआ है जो सिकिल के पिछले टायर में लगाया गया है। कंपनी ने इस साइकिल को दो कलर ऑप्शन में पेश किया है। हीरो की इस इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी सिंगल चार्ज पर फुल होने के बाद 30 किमी की रेंज दे सकती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत कंपनी ने 32,999 रुपये बताई है।

Hero Lectro C5x

हीरो की ये इलेक्ट्रिक साइकिल स्टाइलिश ई-बाइक मजबूत होने के साथ ही इसमें लिथियम-आयन डिटैचेबल बैटरी (Lithium-ion detachable battery) दी गयी है। जिसे चार्ज करना और स्वेप करना बहुत ही आसान है और 3-4 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाती है। इस साइकिल की बैटरी की सबसे खास बात यह है कि इसकी बैटरी पर पानी और धुल का कोई असर नहीं होता। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 38,999 रुपये बताई हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts