- विज्ञापन -
Home Auto Suzuki Access 125: कम कीमत वाले इस स्कूटर ने बाज़ार में मचाया...

Suzuki Access 125: कम कीमत वाले इस स्कूटर ने बाज़ार में मचाया धमाल, माइलेज के मामले में देता कई स्कूटरों को टक्कर

Suzuki Access 125: अगर आप भी 90 हज़ार रुपए से कम कीमत का स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपके​ एक ऐसे स्कूटर की जानकारी सामने लेकर आए जिसकी कीमत आपके बजट में आएगी। साथ ही माइलेज व फीचर्स के मामले में भी यह स्कूटर आपका दिल जीत लेगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं सुजुकी कंपनी के ऐक्सेस 125 स्कूटर की जिसके फीचर बहुत ही शानदार है।

Suzuki Access 125 की कितनी है कीमत?

- विज्ञापन -

सुजुकी ऐक्सेस (Suzuki Access 125) एक दमदार फीचर्स से लैस स्कूटर है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 79,400 रुपये है जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 91,172.00 (एक्स-शोरूम कीमत) रुपये तक है। माइलेज के मामले में भी यह स्कूटर कई कंपनियों के स्कूटरों को टक्कर देता है।

यह भी पढ़ें :- GOGORO E-SCOOTER: गोगोरो ने पेश किया गोगोरो 2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर, 170 किमी की देगा रेंज, सेफ्टी के लिए मिलेगा सिंगल डिस्क ब्रेक

जानिए कैसा है Suzuki Access 125 का इंजन

सुजुकी कंपनी ने अपने इस स्कूटर को काफी शानदार बनाने के साथ-साथ इसके इंजन पर खासा काम किया है और इसमें 124 सीसी वाला 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व SOHC इंजन मौजूद है। इय इंजन 8.6 Bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है। इस इंजन के साथ CVT गियरबॉक्स मिलता है।

यह भी पढ़ें :- CRETA EV: नेक्सॉन ईवी को धूल चटाने आ रही है हुंडई क्रेटा ईवी, सिंगल चार्ज में देगी 400 किमी की रेंज, जानें कब देगी…

जानिए कैसे हैं फीचर्स?

सुजुकी एक्सेस में 125 (Suzuki Access 125) बीएस 6 में सामने की तरफ डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम और बैक साइड पर ड्रम ब्रेक और बैक साइड में ड्रम ब्रेक दिया है। वहीं, सस्पेंशन के तौर पर इसमें बीएस 6 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version