spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Classic Legends Jawa 42 Bobber: रॉयल एनफील्ड से भी दमदार है जावा की ये पावरफुल बाइक, जानिए कितनी है कीमत व क्या खूबियां?

Classic Legends Jawa 42 Bobber: अगर आप लंबी राइडिंग के लिए एक पावरफुल बाइक खरीदने की योजना बना रह हैं तो आज हम आपको एक ऐसी ही दमदार राइडिंग बाइक के बारे में बताएंगे जो कि रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की मोटरसाइकिल को टक्कर देती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं क्लासिक लीजेंड्स की जावा 42 बॉबर (Classic Legends of Jawa 42) के बारे में जिसे कंपनी ने 2022 में भारत में लॉन्च किया था। यह बाइक अपने दमदार फीचर्स व लुक के जानी जाती है और इसका इंजन अन्य बाइकों के मुकाबले काफी अधिक पावरफुल है।

जानिए अलग-अलग वेरिएंट की कितनी है कीमतें?

मार्केट में जावा 42 बॉबर के आपको तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे जिनकी कीमतें भी उसी आधार पर है। 42 बॉबर के पहले कलर ऑप्शन मिस्टिक कॉपर की कीमत 2.06 लाख रुपये है। जावा 42 बॉबर के दूसरे कलर ऑप्शन मूनस्टोन व्हाइट कलर की कीमत 2.07 लाख रुपये है। जावा 42 बॉबर के तीसरे कलर ऑप्शन जैस्पर रेड की कीमत 2.09 लाख रुपये है। इस कलर में बाइक के फ्यूल टैंक को रेड और व्हाइट कलर का डुअल टोन पेंट किया गया है।

 

 

यह भी पढ़ें :-इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो घर ले आइए एथर का ये शानदार स्कूटर, देगा 150 की रेंज, जानें फीचर्स

 

 

जानिए कैसा है इंजन?

जावा 42 बॉबर बाइक को कंपनी ने Jawa Perak के समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड बनाया है। जावा 42 बॉबर बाइक के चेसी, और इंजन सभी Jawa Perak के जैसे ही है लेकिन इस बाइक का स्टाइल Jawa Perak से काफी अलग है। कंपनी ने जावा 42 बॉबर बाइक को अलग बनाने के लिए इसमें इंजन केसिंग, हेडलैंप काउल और एग्जॉस्ट टिप्स पर क्रोम भी दिया हुआ है। इस बाइक में जावा पेराक की अपेक्षा सस्पेंशन को और ज्यादा कम्फर्टेबल बनाया है। इसके अलावा इस बाइक में फुल-एलईडी लाइटिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। कंपनी ने इस जावा 42 बॉबर बाइक में पावर के लिए जावा पेराक वाला 334cc इंजन ही दिया है ,जो 30.64PS की पावर और 32.74Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। इसके साथ ही इस बाइक 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया है।

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts