- विज्ञापन -
Home Auto Top 4 Long Range EV: इन इलेक्ट्रिक कारों में मिलता है बड़ा...

Top 4 Long Range EV: इन इलेक्ट्रिक कारों में मिलता है बड़ा बैटरी पैक, ऑफर करती है 708 किमी की रेंज, जानें कीमत

Long Range EV: देश-दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा जा रही है, इसी बीच कंपनियां भी शानदार फीचर्स और बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक कारें पेश कर रही है। भारतीय बाजार में भी ऐसी कई इलेक्ट्रिक कार है जो शानदार बैटरी पैक के साथ जबरदस्त रेंज ऑफर करती है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कुछ लग्जरी कार कार है, जिनकी रेंज बहुत बढ़िया है, लेकिन कीमत बहुत ज्यादा। हालांकि बाजार में कुछ प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन भी उपलब्ध है, जो रेंजे के मामले में शानदार है और इनकी कीमत लग्जरी ईवी से कम है। आज हम आपको शानदार रेंज ऑफर करने वाली चार प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताते हैं।

Kia EV6

- विज्ञापन -

किआ इंडिया (Kia India) ने भारतीय बाजार में अपनी किआ ईवी6 कुछ पिछले साल लॉन्च की थी, जिसकी बुकिंग कंपनी ने हाल ही में शुरू की है। किआ ईवी6 में 77.4 kWh बैटरी पैक ऑफर किया गया है, जो सिंगल चार्ज पर 708 किमी की रेंज देने में सक्षम है। कंपनी ने इस ईवी को दो वैरिएंट्स – जीटी लाइन और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी में पेश किया है। आपको बता दें, जीटी लाइन वेरिएंट की कीमत 60.95 लाख रुपये और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी वेरिएंट की कीमत 65.95 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें :- MARUTI FRONX: मारुति फ्रोंक्स को टक्कर देती है ये शानदार कारें, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

Hyundai Ioniq 5

भारतीय बाजार में हुंडई कंपनी की इलेक्ट्रिक सेगमेंट में हुंडई आइकॉनिक 5 (Hyundai Ioniq5) वर्तमान में सबसे शानदार लुक वाली ईवी है, जिसमें 72.6 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। एक बार फुल चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक कार 631 किमी की रेंज देने में सक्षम है। हुंडई आइकॉनिक 5 में किआ ईवी6 वाले प्लेटफॉर्म का ही यूज किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 44.95 लाख रुपये है।

BYD Atto 3

प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में तीसरा नाम चीनी कंपनी बीवाईडी अट्टो3 (BYD Atto3) का आता है। यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसकी कंपनी 700 यूनिट डिलीवर कर चुकी है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में शानदार फीचर्स और 60.48 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 521 किमी की ड्राइविंग रेंज ऑफर करता है। बीवाईडी अट्टो3 दो वर्जन में आती है, जिसमें स्टैंडर्ड और दूसरा स्पेशल एडिशन शामिल है। स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 33.99 लाख रुपये और स्पेशल एडिशन की कीमत 34.49 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें :-  TVS ELECTRIC SCOOTER: मार्केट में जल्द ही सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी टीवीएस, ओला से होगा मुकाबला, जानिए क्या होगा खास?

MG ZS EV

एमजी मोटर इंडिया की भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ज़ेडएस ईवी (MG ZS EV) है, जिसमें 50.3 kWh का बैटरी पैक मिलता है। एक बार फुल चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक कार 461 किमी की रेंज ऑफर करती है। एमजी ज़ेडएस ईवी को कंपनी ने दो वेरिएंट में एक्साइट और एक्सक्लूसिव में पेश किया है। एक्साइट वेरिएंट की कीमत 23.38 लाख रुपये और एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत 27.30 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version