- विज्ञापन -
Home Auto ये CNG कारें हैं सबसे बेस्ट, 30 की माइलेज और धांसू सेफ्टी...

ये CNG कारें हैं सबसे बेस्ट, 30 की माइलेज और धांसू सेफ्टी फीचर्स, जानें डिटेल

Tata Punch में चार वेरिएंट में आती है। कार में 1199 cc का दमदार इंजन है। Tata Punch में दो ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक मिलते हैं।

Tata Punch
Tata Punch

CNG Cars: बाजार में इन दिनों सीएनजी गाड़ियां ज्यादा पसंद की जाती हैं, इनमें हाई माइलेज मिलती है। इनकी रनिंग कॉस्ट पेट्रोल कार के मुकाबले कम होती है, यही वजह है कि लोग बिग साइज एसयूवी गाड़ियों में भी सीएनजी कारों को खरीद रहे हैं। आइए आपको बाजार में मौजूद कुछ सीएनजी गाड़ियों की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

- विज्ञापन -

Maruti Suzuki Wagon R

ये कार शुरुआती कीमत 5.55 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में अलॉय व्हील के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। कार में पेट्रोल इंजन पर 25.19 kmpl की माइलेज और सीएनजी इंजन में 34.05 km/kg तक की माइलेज मिलती है। कार में क्रूज कंट्रोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह कार फ्रंट और रियर केबिन में छह एयरबैग के साथ  आती है। इसमें एलईडी लाइट का ऑप्शन मिलता है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

इसमें ADAS का सेफ्टी फीचर मिलता है, जिससे अगर आपकी कार के आसपास काई वाहन ज्यादा नजदीक आ जाता है तो ये आपको अलर्ट जारी करता है। ये कार सड़क पर 27.97 kmpl तक की माइलेज देती है। इसमें पेट्रोल वर्जन भी ऑफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

Tata Punch

यह कार चार वेरिएंट में आती है। कार में 1199 cc का दमदार इंजन है। Tata Punch में दो ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक मिलते हैं। कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 187 mm का है, जिससे यह खराब रास्तों पर भी बिना जमीन में टच हुए आसानी से चलती है। कार का सीएनजी इंजन 26.99km/kg तक की माइलेज देता है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

- विज्ञापन -
Exit mobile version