- विज्ञापन -
Home Auto Top Performance Bike: बेहतरीन परफॉरमेंस बाइक खरीदने का है प्लान, तो 650...

Top Performance Bike: बेहतरीन परफॉरमेंस बाइक खरीदने का है प्लान, तो 650 सीसी सेगमेंट में खरीदें ये बाइक, जानें पूरी खबर

Top Performance Bike: आज के समय में भारतीय बाजार में कार के अलावा टू-व्हीलर्स वाहनों की बहुत डिमांड है। अगर आप भी ज्यादा परफॉरमेंस बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज हम आपको 500 सीसी से ज्यादा पॉवर देने वाले इंजन के साथ आने वाली बाइक के बारे में बताते हैं। टॉप परफॉरमेंस बाइक (Top Performance Bike) को ज्यादातर लोग लंबी राइड और ट्रेवेलिंग एडवेंचर के लिए खरीद सकते हैं। इन टॉप परफॉरमेंस बाइक लिस्ट में रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन (Royal Enfield 650 Twins) से लेकर कावासाकी निंजा 1000 (Kawasaki Ninja 1000) जैसी शानदार बाइक शामिल हैं।

Royal Enfield 650 Twins

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है, जिसकी शुरूआती कीमत 3.03 लाख रुपये है। इस बाइक में 647 CC इंजन दिया गया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अप्रैल महीने में रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन और इंटरसेप्टर की लगभग 1865 यूनिट्स की बिक्री की थी।

kawasaki Versys 650

टॉप परफॉरमेंस की लिस्ट में दूसरा नाम कावासाकी वेर्सिस 650 का है, जिसकी भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत 6.69 लाख रुपये है। कंपनी ने इस बाइक में 649 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 65 एचपी की पावर जेनरेट करता है।

यह भी पढ़ें :-महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एडिशन हुआ पेश, एस5 ट्रिम हुआ अपग्रेड, जानें कीमत और फीचर्स

- विज्ञापन -

 

Kawasaki Ninja 1000

कावासाकी निंजा 1000 बाइक परफॉरमेंस के मामले में एक शानदार ऑप्शन है। इस बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 12.2 लाख रुपये से शुरू होती है। कावासाकी निंजा 1000 बाइक में 1043 सीसी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 140 पीएस की पावर जेनरेट करता है।

Triumph Tiger 900

टॉप परफॉरमेंस बाइक की लिस्ट में चौथी बाइक बहुत पॉपुलर है, जिसका नाम ट्रायम्फ टाइगर 900 है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 14 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बाइक में 888 सीसी पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 93 एचपी की पावर जेनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक की अप्रैल महीने में 34 यूनिट्स ही बेची थी।

Suzuki Hayabusa

सुजुकी हायाबुसा में कंपनी ने 1340 cc, इन-लाइन 4 इंजन दिया हुआ है, जो 190 hp की पावर और 142 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत 16.90 लाख रुपये है। अगर आपके पास हाई-फाई बजट है और आप कुछ अलग खरीदने की सोच रहे हैं, तो सुजुकी हायाबुसा एक शानदार ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version