Top Selling Bikes In India: आजकल भारत में त्योहारी सीजन चल रहा है जिस कारण सभी कंपनी अपने वाहनों की कीमत पर भारी छूट दे रही है। भारत में सबसे ज्यादा बिक्री एक लाख रुपये से कम कीमत वाली बाइक की होती है क्योंकि कम कीमत के कारण इस बाइक्स की पहुंच बहुत ग्राहकों तक होती हैं। कम कीमत वाली बाइक बनांने वाली कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), होंडा (Honda) बजाज (Bajaj) जैसी टू-व्हीलर्स कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों के टू-व्हीलर्स में हीरो स्प्लेंडर प्लस, होंडा सीबी शाइन, बजाज प्लेटिना और बजाज पल्सर बाइक है जिनकी बिक्री सबसे ज्यादा होती है। त्योहारी सीजन सीजन सेल में भी टॉप 10 बाइक शानदार लुक, माइलेज और फीचर्स के साथ सेल में लगी हुई है। इन टॉप 10 के फीचर्स, लुक्स और माइलेज बारे में आज हम आपको बताते है।
टॉप 10 लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक
अगस्त महीने की टू-व्हीलर्स सेलिंग के अनुसार, टॉप 10 लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हीरो की स्पेंडर प्लस बाइक (Hero Spender Plus Bike) है जिसकी इस साल 2.86 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई है। दूसरे नंबर पर होंडा सीबी शाइन बाइक (Honda CB Shine Bike) है जिसकी इस साल अगस्त में 1.20 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बजाज प्लेटिना बाइक (Bajaj Platina Bike) रही जिसकी इस साल एक लाख यूनिट बिकी है। वहीं ,97135 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे नंबर पर इस लिस्ट में बजाज पल्सर (Bajaj Pulser) रही है। टॉप 10 लिस्ट में पांचवे नंबर पर हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) है जिसकी इस साल अगस्त में 72,224 यूनिट की ही बिक्री हुई है।
छठें नंबर पर टीवीएस अपाचे रही
वहीं टॉप 10 की इस लिस्ट में छठें नंबर पर टीवीएस अपाचे रही है ,जिसकी इस साल कुल 40,520 यूनिट ही बिक पायी है। लिस्ट में सातवें नंबर पर हीरो की स्पोर्ट्स बाइक हीरो पैशन है ,इस बाइक की इस साल अगस्त में केवल 28,149 यूनिट की ही बिक्री हुई है। इसके बाद आठवें नंबर पर भी हीरो की ही हीरो ग्लैमर बाइक है ,जिसकी इस साल बिक्री 27,613 यूनिट ही बिकी है। वहीं, नौवें नंबर पर होंडा की यूनिकॉर्न 160 मॉडल है ,इस साल इस बाइक की मात्र 25,051 यूनिट की ही बिक्री हुई है। सबसे आखिर में इस लिस्ट में बजाज की सबसे सस्ती बाइक बजाज सीटी 100 है इस बाइक की भी इस साल अगस्त में मात्र 24,094 यूनिट ही बिक पायी है।
और पढ़िए –