- विज्ञापन -
Home Auto Toyota: टोयोटा ने लॉन्च की Innova Hycross MPV, महिंद्रा बोलेरो और मारुति...

Toyota: टोयोटा ने लॉन्च की Innova Hycross MPV, महिंद्रा बोलेरो और मारुति एर्टिगा को देगी टक्कर; जानें कीमत और फीचर्स

- विज्ञापन -

Toyota Innova Hycross MPV: टोयोटा ने अपनी 8 सीटर टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी (Toyota Innova Hycross MPV) को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें, टोयोटा की नई एमपीवी को नए डिजाइन में ट्विन-लेयर डैशबोर्ड के साथ देखा जा सकता है। इसके अलावा इस एमपीवी कार में स्टीयरिंग व्हील, सेंटर कंसोल और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ग्लोबल-स्पेक Toyota Voxy MPV के जैसे ही दिए गए हैं। कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे ने कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि टोयोटा की इस एमपीवी कीमत  22 लाख रुपये से 28 लाख रुपये तक हो सकती है। 

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पावरट्रेन 

टोयोटा की नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में कंपनी ने दो पावरट्रेन दिए हैं, जिसमें पहला स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के साथ 2.0L पेट्रोल इंजन है और दूसरा सामान्य 2.0L पेट्रोल इंजन शामिल हैं। वहीं, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ इस एमपीवी कार का पावरट्रेन 186बीएचपी कम्बाइंड पावर जेनरेट करता है, तो हाइब्रिड वाले मॉडल में इंजन 174bhp पावर और 197Nm टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दें, इसके  बिना स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाले मॉडल में CVT और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाले मॉडल में e-CVT मिल सकता है। टोयोटा की नई इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी  21.1 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी। 

इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी के फीचर्स 

इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, जेबीएल साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमैटिक्स), डुअल 10-इंच रियर टचस्क्रीन सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा और ADAS फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इस एमपीवी कार में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर,  6 एयरबैग, हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल,  ईएसपी, ऑटो ब्रेक होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। 
वहीं, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी में वेंटिलेटेड सीट्स के साथ सेकेंड रो में पावर एडजस्टेबल कैप्टन सीटें (7-सीटर लेआउट) भी दिया गया है। 

इनोवा हाइक्रॉस वेरिएंट 

कंपनी इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी मॉडल को 5 वेरिएंट और दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन (7 और 8-सीट) में उपलब्ध करा सकती है, जिसमें 7-सीटर में बीच वाली रो में दो कप्तान सीटें मिल सकती है और तीसरी रो में बेंच सीट मिलेगी। वहीं, 8-सीटर मॉडल में कंपनी दूसरी और तीसरी, दोनों ही रो में बेंच सीटें दे सकती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version