Toyota’s Mobility Roadmap: जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) के बाजार में कई दमदार मॉडल उपलब्ध है। अब कंपनी सॉलिड-स्टेट बैटरी से चलने वाली ईवी पर काम कर रही है। टोयोटा की ये इलेक्ट्रिक कार बहुत धांसू होगी, जो मात्र 10 मिनट में फुल चार्ज होकर 1,200 किमी की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगी। हाल ही में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) की जानकारी शेयर की है।
सॉलिड-स्टेट बैटरी वाली ईवी
टोयोटा ने अपने नए प्रौद्योगिकी रोडमैप के बारे में जानकारी दी है, जिसमें कंपनी ने सॉलिड-स्टेट बैटरी वाली ईवी के बारे में बताने के साथ ही कई अन्य जानकारियां भी साझा की है। कंपनी ने बताया है कि साल 2026 तक कंपनी अगली पीढ़ी के ईवी के लिए उच्च-प्रदर्शन लिथियम-आयन बैटरी पेश करने की भी प्लानिंग कर रही है। आपको बता दें, ये बैटरी फास्ट चाजिंग के साथ लगभग 1,000 किमी तक की रेंज देगी।
कंपनी का पूरा प्लान
टोयोटा कंपनी का कहना है कि, “अगली पीढ़ी की बैटरी और सोनिक टेक्नोलॉजी के एकीकरण जैसी प्रौद्योगिकियों के द्वारा हम 1,000 किमी की वाहन क्रूजिंग रेंज हासिल करेंगे। आपको बता दें, लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने पिछले साल अपनी लंबी दूरी की ‘विजन ईक्यूएक्सएक्स’ कॉन्सेप्ट कार को पेश किया था, जो एक बार चार्ज होने पर 1,000 किमी से अधिक की रेंज दे चुकी है। ये किसी भी ईवी की सिंगल चार्ज पर तय की गई सबसे लम्बी दूरी है।
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ रही है डिमांड
इस समय देश-दुनिया में कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों पर ही ज्यादा ध्यान दे रही है और इलेक्ट्रिक कारों के लिए नई-नई तकनीकों पर काम कर रही है। लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों की सबसे बड़ी समस्या रेंज और बैटरी को लेकर है। इसलिए कंपनियां लंबी दूरी तय करने वाली बैटरी और टेक्नोलॉजी लाने की कोशिश में लगी हुई है और टोयोटा भी इसी पर काम कर रही है।
- विज्ञापन -