Toyota Fortuner Mild Hybrid: टोयोटा एसयूवी सेगमेंट में कई गाड़ियां ऑफर करता है। लेकिन इन सब में Toyota Fortuner का अपना अलग ही भौकाल है। इस बीच कंपनी ने इसके नए मॉडल हाइब्रिड (MHEV) SUV को लॉन्च किया है। इस नए मॉडल में 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक है, जो इसे पहले से अधिक ताकत देती है। इस एडिशन पावर के साथ कार में 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। ये इंजन लंबी दूरी पर बेहतर परपॉमेंस के लिए गया गया है।
इलेक्ट्रिक मोटर देगी एडिशन पावर
फिलहाल ये कार साउथ अफ्रीका में लॉन्च की गई है, जल्द ही इसके भारत में आने की उम्मीद है। इस नइर कार में एक इलेक्ट्रिक मोटर अलग से लगाई गई है। बता दें इस माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम की में कार पहले से अधिक 201bhp की पावर जनरेट करती है। कार में 500Nm का टॉर्क मिलता है, जो इसे काई माइलेज देने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक मोटर कार का एडिशन 16bhp पावर और 42Nm टॉर्क देती।
ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी
कार में 360 डिग्री कैमरा
Toyota Fortuner Mild Hybrid में रिजनरेटिव ब्रेकिंग और स्मूथ स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन दिया गया है। ये कार 2WD और 4WD, दोनों ही पावरट्रेन में आती है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कार में 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। इसमें प्री-कोलिजन सिस्टम, लेन ट्रसिंग असिस्ट, डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, रोड साइन असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी