- विज्ञापन -
Home Auto Toyota की इस SUV के आगे ‘सब भरते हैं पानी’ बना रही...

Toyota की इस SUV के आगे ‘सब भरते हैं पानी’ बना रही सेल्स में नए रिकॉर्ड, जानें कीमत और फीचर्स  

Toyota Fortuner  में 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी अवेलेबल है। यह धाकड़ इंजन 166bhp की अधिकतम पावर और 245Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गयाह ।

Toyota Fortuner
Toyota Fortuner

Toyota Fortuner: टोयोटा अपनी मस्कुलर लुक्स कार के लिए जाना जाता है। कंपनी की एक कार है जिसे लोग आंख बंद करके खरीदते हैं। इस पर लंबी वेटिंग पीरियड होने के बाद भी लोग इसे दबाकर ले रहे हैं। हम बात कर रहे हैं Toyota Fortuner की। आंकड़ों पर जाएं तो फरवरी 2024 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कुल 3395 यूनिट बिकी हैं। वहीं, इसके मुकाबले एमजी ग्लॉस्टर की 168 यूनिट जीप मेरिडियन की 127 यूनिट की ब्रिकी हुई है।

360 डिग्री कैमरा

- विज्ञापन -

Toyota Fortuner 7-सीटर SUV कार है। इस कार में 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन आता है। इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम मिलता है, जो सड़क पर सड़क हादसा होने से रोकने में मददगार है। कार के आसपास किसी शख्स या वाहन के आने पर यह चालक को अलर्ट करता है। इस बिग साइज कार में रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा कार के इंटीरियर में डुअल कलर का ऑप्शन दिया गया है।

ये भी पढ़ें: सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं फैमिली वाले

ये भी पढ़ें: सबकी बैंड बजाने आ गई Maruti की यह कार, कीमत 4 लाख और 30 की माइलेज, यहां जान लें पूरी डिटेल

2.7-लीटर पेट्रोल इंजन

Toyota Fortuner  में 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी अवेलेबल है। यह धाकड़ इंजन 166bhp की अधिकतम पावर और 245Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें 7 एयरबैग, हिल एसिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर हैं। इसमें सनुरूफ भी मिलती है। कार में क्रूज कंट्रोल और रियर सीट पर एसी वेंट और चाइल्ड एंकर मिलता है।

ये भी पढ़ें: सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं फैमिली वाले

ये भी पढ़ें: सबकी बैंड बजाने आ गई Maruti की यह कार, कीमत 4 लाख और 30 की माइलेज, यहां जान लें पूरी डिटेल

- विज्ञापन -
Exit mobile version