spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

पहाड़, पानी या हो रेत, जबरदस्त परफॉमेंस देगी Toyota  की यह कार, सेफ्टी में भी है अव्वल

Toyota Hilux: इन दिनों बाजार में ऑफरोडिंग गाड़ियों की हाई डिमांड है। लोग ऐसी कार खरीदना चाहते हैं जिसमें वीकेंड पर अपनी साइकिल और अन्य सामान लेकर कैंपिंग पर जा सकें। बाजार में ऐसी ही एक धाकड़ कार है। यह बार पहाड़, पानी और रेत में हाई परफॉमेंस देती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Toyota Hilux की। इस शानदार एसयूवी कार में रियर में सामान रखने के लिए काफी जगह मिलती है। यह हाई एंड कार है जो बड़े टायर साइज के साथ आती है।

4X4 कार में मिलता है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

इस धांसू कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं। यह 4X4 कार है, जिससे सड़क पर चलते हुए इसमें चारों पहियों पर एक सामान पावर जनरेट होती है। जरूरत पड़ने पर राइडर इसके किसी एक टायर पर अधिक पावर दे सकता है। जिससे गड्ढे में फंसने या ऊंची-नीची सड़कों पर यह आसानी से निकल जाती है। यह पूरी तरह डिजिटल कार है।

Toyota Hilux में पावर स्टीयरिंग

इस पावरफुल कार में 2.8 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। यह बिग साइज कार शुरुआती कीमत 31 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। Toyota Hilux में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो और एयरबैग दिए गए हैं। यह 5 सीटर कार है, जिसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार क्रूज़ कंट्रोल और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आती है। कार में हिल होल्ड असिस्टेंस, रियर व्यू कैमरा और पार्किंग सेंसर मिलते हैं।

कार में 201 bhp की हाई पावर

Toyota Hilux में कंपनी 201 bhp की हाई पावर मिलने का दावा करती है। यह कार सड़क पर 420 Nm का टार्क देती है। इसमें कूल्ड ग्लोवबॉक्स और टेलीस्कोपिक एडजस्टमेंट सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील मिलते हैं। कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। कार का इंटीरियर इसे हाई क्लास कार बनाता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts