Toyota Innova Crysta: टोयोटा अपनी कारों में सॉलिड बिल्ड क्वालिटी के लिए जाना जाता है। कंपनी की ऐसी ही एक एसयूवी कार है Toyota Innova Crysta. इसमें चार अलग-अलग ट्रिम आते हैं। कार में लंबी वेटिंग होने के बावजूद लगातार लोग इसकी बुकिंग करवा रहे हैं और इसे लेने के लिए महीनों इंतजार करने को तैयार हैं। कंपनी ने बीते दिनों इनोवा का अपडेटेड वर्जन हाईक्रॉस पेश किया था, जिसका सबसे ज्यादा क्रेज है। इस पर करीब 6 माह की वेटिंग है।
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल
इनोवा क्रिस्टा G ट्रिम की बात करें तो यह कार 8-सीट में मिलती है। इसमें ड्राइवर विंडो पर ऑटो डाउन के साथ पावर विंडो का फीचर मिलता है। इसमें 16 इंजच के स्टील व्हील्स मिलते हैं। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलता है। कार में हिल स्टार्ट असिस्ट का ऑप्शन दिया गया है। कार में एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ कैपेसिटिव टचस्क्रीन का फीचर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी
मल्टी पर्पजर कार और हाई कम्फर्ट फीचर्स
Toyota Innova Crysta VX ट्रिम में सिल्वर और वुड फिनिश के साथ यूरेथेन के साथ स्टीयरिंग दिया गया है। इसमें ऑटोमैटिक LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है। इसके सेकेंड रो आर्मरेस्ट दिया गया है। यह कार शुरुआती कीमत 23.24 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। कार में क्रूज कंट्रोल और डिजिटल डिस्पले दिया गया है। यह फुल साइज मल्टीपर्पज कार है।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी