- विज्ञापन -
Home Auto Toyota की इस SUV से कार कंपनियां करती हैं ‘तौबा’ सेल्स में...

Toyota की इस SUV से कार कंपनियां करती हैं ‘तौबा’ सेल्स में कोई भी इसके नजदीक तक नहीं

Toyota innova hycross में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह कार सड़क पर 174bhp की अधिकतम पावर और 205 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

Toyota innova hycross
Toyota innova hycross

Toyota innova hycross: टोयोटा कंपनी  SUV सेगमेंट में कई कार ऑफर करती है। कंपनी की गाड़ियों में मिलने वाला मस्कुलर लुक और बोल्द अंदाज के सब दीवाने हैं। इसी सेगमेंट की कंपनी की एक धाकड़ एसयूवी है Toyota innova hycross. यह मार्केट की हाई सेल कारों में से एक है। जिस कीमत पर टोयोटा इसे ऑफर करती है उस दाम पर अन्य कार कंपनियां ऐसे फीचर्स और लुक देने वाली एसयूवी से तौबा करती हैं। बताया जा रहा है कि इन दिनों इस कार का वेटिंग पीरियड करीब 180 दिन तक पहुंच गया है। कार में पैनोरमिक सनरूफ मिलती है।

7-सीटर और 8-सीटर दोनों ऑप्शन

- विज्ञापन -

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, मार्च महीने में हाइक्रॉस पेट्रोल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 5 से लेकर 6 महीने तक चल रहा है। Toyota innova hycross में 7-सीटर और 8-सीटर दोनों ऑप्शन अवेलेबल है। जानकारी के अनुसार फरवरी 2024 में इस कार के कुल करबी 5410 यूनिट की  बिक्री हुई थी। यह हाईएंड कार है, जिसमें एडजस्टेबल सीट का फीचर मिलता है। इसमें कैप्टन सीट भी ले सकते हैं। यह कार बड़े और मोटे टायर साइज के साथ आती है।

10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम

Toyota innova hycross में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह कार सड़क पर 174bhp की अधिकतम पावर और 205 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह कार हिल होल्ड असिस्ट और एडवांस्ट ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आती है। कार में डीजल इंजन का भी ऑप्शन है। इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग और कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.77 लाख रुपये में ऑफर की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version