Toyota Innova: अगर आप लंबी दूरी का सफर करते हैं। आपको ऐसी कार चाहिए जिसका साइज बढ़ा हो और उसमें आसानी से आवाजाही कर सकें, तो आपके लिए खुशखबरी है। टोयोटा अपनी बिग साइज एसयूवी Toyota Innova को बेहद किफायती कीमत पर ऑफर कर रहा है। हाल ही में इसका नया वर्जन Toyota Innova Hycross GX Edition Limited लॉन्च किया गया था। यह मल्टी पर्पज कार है। इसमें सात से आठ सीटें ऑफर की जाती हैं।
23.24 kmpl तक की माइलेज और 1987 cc का हाई पावर धांसू इंजन
इस जानदार कार में 1987 cc का हाई पावर धांसू इंजन मिलता है। यह इंजन अलग-अलग वेरिएंट में 16.13 से लेकर 23.24 kmpl तक की माइलेज निकाल लेता है। इस कार की खास बात यह है कि इसमें डबल पावर इंजन मिलता है। दरअसल, यह हाईब्रिड कार है, जिसमें पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। यह मोटर कार को चलते हुए एडिशन पावर देती है। इसमें अलॉय व्हील और रियर सीट पर एसी वेंट मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: Toyota ने बनाई मिडिल क्लास के लिए Land Cruiser, अब इनोवा और क्रेटा का बजेगा बैंड
Toyota Innova Hycross में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है
कार का बेस मॉडल 23.14 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आ रहा है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 35.79 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। Toyota Innova Hycross में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें 172 bhp की पावर मिलती है। इसमें 205 nM का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट होता है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और क्रूज कंट्रोल मिलता है। यह कार बड़े बूट स्पेस के साथ आती है।
ये भी पढ़ें: Toyota ने बनाई मिडिल क्लास के लिए Land Cruiser, अब इनोवा और क्रेटा का बजेगा बैंड