spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Toyota की इस कार के आगे नहीं टिक रहीं कोई SUV, अपनी नई ली हुई कार बेचकर इसे खरीद रहे लोग

Toyota innova hycross: टोयोटा एसयूवी सेगमेंट का राजा है, अभी तक इससे सस्ती और एडवांस फीचर्स की कार कोई ऑफर नहीं कर पाया। यही वजह है कि लोग toyota innova hycross को आंख बंद करके ले रहे हैं। इसकी सेल्स का आलम यह है कि इसके लिए लोग महीनों वेटिंग झेलने को भी तैयार हैं। कुछ लोग तो अपनी मौजूदा कार को टोयोटो शोरूम पर ले जाकर एक्सचेंज ऑफर का पता कर रहे हैं।

कार का ग्राउंड क्लियरेंस 185 मिलीमीटर

दरअसल, Toyota 7 Seater Car में हाई पावर और एडवांस फीचर्स के साथ कार ऑफर करता है। आज हम बात करने जा रहे हैं इसके टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार की। इस कार में छह वेरिएंट आते हैं। यह कार 7-सीट और 8-सीट ऑप्शन में अवेलेबल है। कार में सीट फोल्ड करके 991 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। यह कार शुरुआती कीमत 19.77 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार का ग्राउंड क्लियरेंस 185 मिलीमीटर है, जिससे यह बड़ी दिखने के बावजूद संकरी जगहों पर आसानी स निकल जाती है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

हाई स्पीड कार में मिलते हैं सभी एडवांस फीचर्स

Toyota innova hycross में 2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह धाकड़ इंजन सड़क पर 186 पीएस की पावर और 206 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कार में हाइब्रिड वर्जन भी मिलता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। यह कार 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज देती है। कार 9 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts