- विज्ञापन -
Home Auto Toyota New Car: टोयोटा की 2023 में आने वाली है कई कारें,...

Toyota New Car: टोयोटा की 2023 में आने वाली है कई कारें, नई पीढ़ी की फॉर्च्यूनर भी है लिस्ट में शामिल

- विज्ञापन -

Toyota: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा (TOYOTA) भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। कंपनी कि कई कार बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब कंपनी 2023 में कई शानदार गाड़ियों को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, जिन पर कंपनी अभी काम कर रही है। हम आपको बताते हैं कि इस साल टोयोटा कौन सी नई कार लॉन्च करने वाली है। 

TOYOTA A15 SUV COUPE 

टोयोटा 2023 के लास्ट तक देश में एक नई एसयूवी कूप लॉन्च करने वाली है, जिसे कंपनी ने A15 कोडनेम (A15 Codename) दिया है। बंद हो चुकी अर्बन क्रूजर को टोयोटा (TOYOTA) की नई एसयूवी रिप्लेस करेगी। कंपनी की नई एसयूवी मारुति की अपकमिंग YTB SUV कूप पर बेस्ड होगी। वहीं भारतीय बाजार में टोयोटा की ये कार हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, रिनॉल्ट किगर और निसान मैग्नेट को टक्कर देगी। 

TOYOTA D23 MPV

टोयोटा की डी23 एमपीवी (D23 MPV) 2023 के मध्य तक लॉन्च होगी, जो अर्टिगा आधारित एमपीवी होगी और कंपनी ने इस एमपीवी को D23 कोडनेम दिया है। टोयोटा की ये कार भारतीय बाजार में किआ कारेंस को टक्कर देगी। आपको बता दें, टोयोटा पहले से ही दक्षिण अफ्रीका में अर्टिगा बेस्ड एमपीवी (Ertiga Based MPV) की बिक्री कर रही है, जिसे टोयोटा रूमिओं एमपीवी के नाम से जाना जाता है। वहीं, टोयोटा ने रुमियन नेमप्लेट को पहले ही रजिस्टर्ड कर लिया है। 

2023 TOYOTA INNOVA CRYSTA

टोयोटा 2023 में नई इनोवा क्रिस्टा (New Innova Crista) को सीएनजी वर्जन में लॉन्च कर सकती हैं, जिसमें  2.7 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। टोयोटा (TOYOTA) की इस एमपीवी (MPV) के सीएनजी संस्करण फ्लीट मार्केट और निजी खरीदारों दोनों के लिए टारगेट करगी। इसके साथ ही इसमें 2.4L टर्बो डीजल इंजन भी ऑफर कर सकती हैं। कंपनी का लक्ष्य फरवरी 2023 से नई इनोवा क्रिस्टा की लगभग 2,000 – 2,500 यूनिट का हर महीने निर्माण करना है। 

NEW-GEN TOYOTA FORTUNER

टोयोटा अपनी नई पीढ़ी की फॉर्च्यूनर (New Gen Fortuner) को भी लॉन्च करने वाली है। अभी कंपनी की नई फॉर्च्यूनर टेस्टिंग फेज में है। भारत में इस कार की लॉन्चिग 2024 में हो सकती है, जबकि वैश्विक बाजार में इसकी शुरुआत 2023 की दूसरी छमाही में होगी। टोयोटा की  कार फॉर्च्यूनर  टीएनजीए-एफ प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और बेहतर स्टाइलिंग, एडवांस तकनीक और हाइब्रिड पावरट्रेन (Hybrid Pawortrain) के साथ आएगी। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version