Toyota Raize SUV car: इन दिनों बाजार केवल एसयूवी कारों का है। कम बजट रखने वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी कार ले रहे हैं। इसके अलावा बाजार में कई बिग साइज एसयूवी कार भी मौजूद हैं, जो मल्टी पर्पज कार होती हैं इनमें आप ज्यादा सामान के साथ सात से आठ सवारी लेकर सफर कर सकते हैं। टोयोटा अपनी ऐसी ही एक नई कार लेकर आना है। इस कार का नाम है Toyota Raize SUV car. यह शानदार कार एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ आती है।
कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन
Toyota Raize SUV car में 1.0 लीटर का शानदार पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें टर्बो इंजन का भी ऑप्शन आएगा। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन ऑप्शन में मिलेगी। कार में 1.2-लीटर और 1.5-लीटर इंजन भी ऑफर किया जा सकता है। यह हाई पावर कार होगी, जो सड़क पर 100.6 bhp का अधिकतम पॉवर जनरेट करेगी। कार में 136 NM का टॉर्क जनरेट होगी। कार में पांच और छह दोनों गियरबॉक्स मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
बाजार में Toyota Raize मुकाबला Hyundai Creta से होगा। यह कार एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले आदि एडवांस फीचर्स के साथ आएगी। कार में डुअल कलर ऑप्शन भी मिलेगा। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर सीट पर चाइल्ड एंकर मिलेगा। यह पांच सीटर कार होगी, जो हाई स्पीड देगी। इसमें हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल