spot_img
Saturday, April 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Toyota  ने SUV सेगमेंट में बिगाड़ दिया सबका खेल, कंपनी की इस कार के आगे नहीं टिक रही Tata और Hyundai

Toyota Rumion: टोयोटा ने लोगों का बड़ी कार का सपना पूरा किया है। कंपनी की एक सस्ती और बिग साइज धाकड़ कार है Rumion. इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) मिलता है, जिससे कार के आसपास किसी चीज के ज्यादा नजदीक आने पर यह अलर्ट जारी करता है। कार का इंजन 103 hp की पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ये भी पढ़ें: Toyota ने बनाई मिडिल क्लास के लिए Land Cruiser, अब इनोवा और क्रेटा का बजेगा बैंड

यह मल्टी पर्पज कार है, इसमें पांच से सात सवारी आसानी से बैठ सकती हैं

यह मल्टी पर्पज कार है, इसमें पांच से सात सवारी आसानी से बैठ सकती हैं। इसमें ज्यादा सामान लेकर लंबी दूरी का सफर कर सकते हैं। फैमिली की सिक्योरिटी के लिए इसमें आगे और पीछे दोनों जगह मिलाकर कुल छह एयरबैग दिए गए हैं। इसमें रियर में भी एसी वेंट दिए गए हैं। कार पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो और अलॉय व्हल के साथ आती है। इसमें रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा मिलता है।

ये भी पढ़ें: Toyota ने बनाई मिडिल क्लास के लिए Land Cruiser, अब इनोवा और क्रेटा का बजेगा बैंड

सीएनजी पर यह कार 12.89 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है

Toyota Rumion का बेस मॉडल 12.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसका टॉप मॉडल 15.91 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इसमें सीएनजी इंजन भी आता है। सीएनजी पर यह कार 12.89 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार का बाजार में Mahindra XUV 700, Isuzu D-Max, Tata Harrier और Hyundai Alcazar से मुकाबला है। इसमें क्रूज कंट्रोल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। की जमीन खिसकने लगी है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।  कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग, एबीएस और

ये भी पढ़ें: Toyota ने बनाई मिडिल क्लास के लिए Land Cruiser, अब इनोवा और क्रेटा का बजेगा बैंड

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts