Toyota Rumion suv cars with cng know details in hindi: लोगों को कम कीमत में बड़ी कार चाहिए। अगर इसमें सीएनजी लगी हो तो कसम से मौज हो गई। अब टोयोटा ने इंडिया में अपने कार लवर्स की यह ख्वाहिश पूरी कर दी है। कंपनी ने अपनी नई कार Toyota Rumion 2024 को हाल ही में पेश किया है। कार में 7-सीट हैं और यह मल्टी पर्पज कार है, जिसमें ज्यादा सामान लेकर सफर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी पहली पसंद, बच्चे भी कहेंगे पापा मौज कर दी!
कार 16 इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है।
Toyota Rumion 2024 के Interior Design की बात करें तो इसमें डुअल टोन कलर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्पले मिलती है। इसमें एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ सॉफ्ट-टच मटेरियल दिया गया है। यह कार 16 इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है। इसमें एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है। यह कार सीएनजी और पेट्रोल दोनों में आती है।
ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी पहली पसंद, बच्चे भी कहेंगे पापा मौज कर दी!
Toyota Rumion 2024 में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
Toyota Rumion 2024 में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, इसमें मैनुअल ऑप्शन भी आता है। कार हाई पावर 1.5-लीटर K सीरीज इंजन है जो 103 HP की पावर और 137 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार का पेट्रोल वर्जन 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। यह इंजन सीएनजी पर 26.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। कार की बेस प्राइस 10.44 लाख (एक्स-शोरूम) है।
ये भी पढ़ें: 8 लाख से कम कीमत में Tata की यह कार है सबकी पहली पसंद, बच्चे भी कहेंगे पापा मौज कर दी!