spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

नई Toyota Rumion या फिर Maruti Eeco? किसकी रनिंग कॉस्ट है कम, सर्विस में भी आता है कम खर्च

Toyota Rumion VS Maruti Eeco: SUV कार सभी को पसंद हैं, लेकिन इंडिया में कम कीमत वाली एसयूवी कार जिनमें सीएनजी इंजन ऑप्शन हो ज्यादा सेल होती हैं। हाल ही में नई कार Toyota Rumion  लॉन्च हुई है। वहीं, सालों से इस सेगमेंट में एक कार का राज है उसका नाम है Maruti Eeco. आइए आपको इन दोनों कार के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।

Toyota Rumion

यह 7-सीटर कार है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो टूटी सड़कों पर हाई पावर जनरेट करता है। कार में 103 hp की पावर है, जिससे यह पहाड़ों पर भी आसानी से चढ़ जाती है। कार में सीएनजी इंजन का भी ऑप्शन मिलता। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 12.20  लाख रुपये एक्स शोरूम में अवेलेबल है। कार में रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। इसके पेट्रोन इंजन में 20.11 kmpl और सीएनजी इंजन में 26.11 kl/kg की माइलेज आसानी से निकल जाती है।

ये भी पढ़ें: Maruti की इस नई कार पर टूट कर पड़े लोग, 8 लाख कीमत में मिल रहे ‘मर्सिडीज’ जैसे फीचर्स

Maruti Eeco 

यह शानदार सस्ती कार शुरुआती कीमत 6.15 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिल रही है। कार में सीएनजी इंजन भी अवेलेबल है। यह कार पांच और सात दोनों सीट ऑप्शन में मिलती है। जल्द इसका 2024 Maruti Eeco नया अपडेट मॉडल आने वाला है। कार में 1197 cc इंजन दिया गया है। यह धाकड़ इंजन पेट्रोल पर 19.71 kmpl और सीएनजी पर करीब 30 km/kg तक की माइलेज निकाल लेता है। इसमें सेफ्टी के लिए एयरबैग, म्यूजिक सिस्टम और आरामदायक सस्पेंशन पावर मिलती है। यह मल्टी पर्पज कार है, इसमें 540 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

ये भी पढ़ें: Maruti की इस नई कार पर टूट कर पड़े लोग, 8 लाख कीमत में मिल रहे ‘मर्सिडीज’ जैसे फीचर्स

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts