Toyota Taisor: इन दिनों लोग स्टाइलिश कार पसंद कर रहे हैं। जिनमें डिजाइनर हेडलाइट और टेललाइट हो जिन कारों के इंटीरियर में डुअल कलर और टच स्क्रीन फीचर्स मिलते हों। बाजार में टोयोटा की एक ऐसे ही किफायती कीमत की कार है, इस कार में 1.2 लीटर का इंजन मिलता है, यह कार 88 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क देती है। खास बात यह है कि कार में सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है।
कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक
Taisor में 998 cc और 1197 cc दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। इसमें अलॉय व्हील और LED लाइट मिलती है। टोयोटा की इस धाकड़ कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं। Toyota Urban Cruiser Taisor शुरुआती कीमत 9.32 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
कार में हेड अप डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स
कार में हेड अप डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह कार रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज के साथ आती है। कार का सीएनजी इंजन 10.51 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। इसमें 8 कलर ऑप्शन आता है। यह 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है, जिसका टॉप मॉडल 16.04 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में 5 स्पीड और 6 स्पीड इंजन मिलता है, यह कार ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में आती है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद