spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Toyota ने मारी बाजी, ले आया इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर देगी  400 km की रेंज, जानें फीचर्स

Toyota Urban SUV: पेट्रोल और सीएनजी के बाद अब भविष्य ईवी कारों का है। इस कड़ी में टोयोटा ने मारुति सुजुकी से बाजी मार ली है। मारुति से पहले टोयोटा ने अपनी धाकड़ ईवी कार Toyota Urban SUV से पर्दा उठाया है। खास बात यह है कि यह एसयूवी सेगमेंट की कार है। इन दिनों इंडिया में एसयूवी गाड़ियों का क्रेज है। यहां बता दें लोग लंबे समय से Maruti eVX का इंतजार कर रहे हैं। कई बार सोशल मीडिया पर मारुति की इस ईवी कार की फोटो वायरल हो चुकी हैं। लेकिन अभी तक कंपनी ने इंडिया में इसी लॉन्च डेट फाइनल नहीं की है। जबकि टोयोटा ने अपनी नई ईवी कार लोगों के सामने शोकेस कर दी है। उम्मीद है कि प्रोडक्शन बढ़ते ही इस कार को डीलरशिप तक पहुंचा दिया जाएगा।

स्पेस कार का लुक और बिंदास इंटीरियर

मीडिया रिर्पोट्स के अनुसार टोयोटा की यह नई कार नए 27 PL स्टेकबोर्ड प्लेटफार्म पर बनाई है। जिससे यह कार हाई स्पीड देती है और संकरी जगह से इसे निकालना आसान है। Toyota Urban SUV का इंटीरियर किसी स्पेस की कार की तरह बनाया गया है। इसमें टचस्क्रीन सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। यह कार बड़े इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आएगी। कार को कंपनी ने पूरी तरह मस्कुलर लुक दिया गया है। टोयोटा ने इसमें सॉलिड बिल्ड क्वालिटी दी है। यह कार बड़े टायर साइज के साथ आएगी। इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील लगाए गए हैं, जो युवाओं को अट्रैक्ट करेंगे।

कार में C-शेप LED डीआरएल दिए गए हैं

Toyota Urban SUV बिग साइज कार है, जिसकी लंबाई 4300 mm, चौड़ाई 1820 mm और हाइट 1620 mm की है। यह कार दिखने में बेहद फ्यूचरिस्टिक लुक देती है। इस कार में दो सेटअप मिलेगा। इसमें घरेलू और फास्ट चार्जर दोनों से चार्ज करने का ऑप्शन होगा। इस कार का व्हीलबेस 2700 mm का जिससे यह कम जगह में से आसानी से मुड़ जाती है। इस कार कार में C-शेप LED डीआरएल दिए गए हैं जो इसे अन्य कार से अलग लुक देते हैं। इसमें रियर पार्किंग सेंसर और चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलेगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts