spot_img
Wednesday, February 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

किसी लग्जरी Suite से कम नहीं Toyota Vellfire का इंटीरियर, एक झलक देखने को तरसते हैं लोग

Toyota Vellfire: टोयोटा की Vellfire कंपनी की सुपर लग्जरी गाड़ियों में से एक है। यह कार इंटीरियर में देखने से लग्जरी होटलों का फेल करती है। इसमें टच स्क्रीन सिस्टम है। ड्राइवर को स्टीयिरिंग पर ही सभी कंट्रोल मिलते हैं। वहीं, पिछली सीट पर हाई कम्फर्ट का बेहद ध्यान रखा गया है। कार में हाई क्लास सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Toyota Vellfire में सेफ्टी दमदार

इस कार में सेफ्टी के लिए हिल-असिस्ट कंट्रोल और ADAS दिया गया है। कार में 2.5 लीटर का इंजन है। इस धांसू कार में 19.28 kmpl की माइलेज मिलती है।

Toyota Vellfire की कीमत

यह टोयोटा की धाकड एमपीवी कार है, जो शुरुआती कीमत 11,990,000 करोड़ रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में एंड्रॉइड ऑटो तथा ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 4-सिलेंडर इंजन मिलता है।

Toyota Vellfire की इंजन पावर

Toyota Vellfire हाईब्रिड इंजन के साथ 250 bhp की पावर देती है। इसमें दो वेरिएंट आते हैं और कार में ई-सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑफर किया जा रहा है। कार की लंबाई 4,995 मिमी है। कार में 14-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 15 जेबीएल स्पीकर दिए गए हैं।

Toyota Vellfire के फीचर्स

कार का बड़ा 3,000 मिमी का व्हीलबेस है। करी में हैवी सस्पेंशन हैं, जिससे इसमें सड़क पर झटके नहीं लगते हैं। हाई पार ग्लास दिए हैं, जिससे अंदर शोर नहीं आता है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts