Traffic Challan: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए आजकल के युवाओं में चलती बाइक व चलती कार पर स्टंटबाज़ी करके वीडियो बनाने का चलन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन हमें नए-नए वीडियो देखने को मिलते हैं जिनमें हुडदंग मचाते हुए युवा ट्रैफिक नियमों की छज्जियां उड़ाते नज़र आते हैं। वहीं, अब इन सबको कंट्रोल करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी पूरी तरह कमर कस ली है और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर मोटा चालान काटा जा रहा है।
काटा जा रहा है चालान
आपको बता दें कि एक ताज़ा उदाहरण नेशनल हाईवे पर काले रंग की एक स्कॉपियो की वायरल वीडियो का है जिसका ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया के ज़रिए ही चालान काटा है। दरअसल, इंस्टा रील बनाने के चक्कर में इस कार में सवार लोगों ने इसकी स्पीड बहुत तेज कर रखी थी जिसके बाद उनके घर चालान की नोटिस पहुंच चुका है और वो भी 25 हजार रुपये तक का।
जानिए क्या था पूरा मामला?
दरअसल, हाईवे पर शख्स द्धारा स्कॉर्पियो को लहराकर और तेज गति के साथ चलाने का वीडियो ट्विटर पर वायरल हुआ था जिसके बाद यूपी पुलिस ने गाड़ी पर कार्रवाई की है। यह वीडियो नोएडा का बताया जा रहा है। जब ये वीडियो नोएडा ट्रैफिक पुलिस के सामने आयी तो उन्होंने गाड़ी के नंबर की मदद से कार चलाने वालों का पता लगा कर हिरासत में लिया और भारी भरकम चालान काट दिया।
यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन का 25 हजार रुपये का चालान काट लिया। इसके अलावा, इस घटना में शामिल 4 लोगों को हिरासत में लेकर चालक के ड्राइविंग लाइसेंस और स्कॉर्पियो के रजिस्ट्रेशन नंबर की आरसी के निरस्तीकरण की रिपोर्ट संबंधित आरटीओ को भेज दिया।