spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Tresa motors model VO1: वैश्विक बाजार में भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक हुआ पेश, सिंगल चार्ज पर देगा 600 किमी तक की रेंज; लुक में टेस्ला को देगा मात

Tresa motors model VO1: भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के बीच बेंगलुरु स्थित वाहन निर्माता कंपनी ट्रेसा मोटर्स (Tresa Motors) ने वैश्विक बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक ट्रक पेश किया है। कंपनी ने इसे मॉडल वीओ.1 (Model VO.1) नाम दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि ये भारत का वैश्विक बाजार में पहले इलेक्ट्रिक ट्रक होगा, जिसे एक्सियल फ्लक्‍स मोटर प्‍लेटफॉर्म: FLUX350 पर तैयार किया गया है। वहीं, कंपनी इस ट्रक को ग्लोबल बाजार के लिए डिजाइन‍ किया है। कंपनी के अनुसार भारत में अभी 2.8 मिलियन ट्रक हैं, जिनका उत्‍सर्जन में 60% योगदान है। 2024 में आ रही व्‍हीकल स्‍क्रैपेज पॉलिसी और ईंधन के बढ़ते दामों को देखते हुए, यह मीडियम और हैवी इलेक्ट्रिक ट्रकों को अपनाने का सही समय होगा।

इलेक्ट्रिक ट्रक की खासियत

आपको बता दें, ट्रेसा के ट्रकों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें axial flux motor टेक्‍नोलॉजी दी गयी है, जिसे फ्‍लक्‍स350 कहा जाता है और इसका मोटर 350KW तक की पावर देने में सक्षम है। यही खासियत ट्रेसा को ऐसे पावर देने वाला भारत का एकमात्र ओईएम है। इसके अलावा यह ट्रक एक्सियल फ्लक्‍स मोटर्स अपने छोटे आकार और हल्‍के वजन के लिए मशहूर हैं।

सिंगल चार्ज में देगा इतनी रेंज 

ट्रेसा मॉडल वीओ.1 इलेक्ट्रिक ट्रक की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 600 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा ये बैटरी रैपिड चार्जिंग से 20 मिनट में चार्ज होकर 400 किमी की रेंज ऑफर करेगी। वहीं, इस ट्रक की पेलोड क्षमता 11 टन की है और इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक ट्रक 80 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकता है।
ट्रेसा मोटर्स के फाउंडर सीईओ रोहन श्रवण ने कहा, “ट्रेसा की टीम ने अपने कॅरियर में 200 से ज्‍यादा तरह के ट्रकों का निर्माण किया है (भारत, जर्मनी, यूएस और जापान में) और विगत समय में 2 मिलियन से ज्‍यादा यूनिट्स की बिक्री की है!’’

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts