- विज्ञापन -
Home Auto Triumph Bajaj 350: रॉयल एनफील्ड की मुसीबत बढ़ाने आ रही है बजाज...

Triumph Bajaj 350: रॉयल एनफील्ड की मुसीबत बढ़ाने आ रही है बजाज बुलेट, जानें क्या होगा इसमें रॉयल एनफील्ड से खास

Triumph Bajaj 350: भारतीय बाजार में जब भी बुलेट का नाम आता है, तो सबसे पहले रॉयल एनफील्ड का ध्यान आता है। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का बाजार में बहुत दबदबा है। रॉयल एनफील्ड बाइक को रायल्टी के लिए जाना जाता है और कुछ लोग इस बाइक स्टेटस के तौर पर भी रखना पसंद करते हैं। अब रॉयल एनफील्ड बुलेट को मात देने बजाज की नई बाइक आ रही है, जो देखने में एकदम बुलेट जैसी लगती है। बजाज (Bajaj) की ये बुलेट रफ़्तार के मामले में चीते से भी तेज दौड़ती है। हम आपको बताते है इस बुलेट में आपको क्या कुछ खास मिलने वाला है।

Triumph Bajaj 350

- विज्ञापन -

बजाज इंडियन (Bajaj Indian) टू व्हीलर कंपनी अपनी नई बाइक पर काम कर रही है, जिसका नाम ट्राइंफ बजाज 350 (Triumph Bajaj 350) है। कंपनी की ये सबसे दमदार और आकर्षक लुक वाली बाइक होगी। वहीं, सेफ्टी के लिए बजाज कंपनी इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक देगी और अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर भी मिलेंगे। इसके अलावा इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्लॉसी पेंट, यूएसडी फोर्क्स, सिंगल-पीस सीट और ऑल-एलईडी लाइट्स भी दी जा सकती है।

एक वेरिएंट में होगी उपलब्ध

बजाज (Bajaj) कंपनी फिलहाल इस बाइक को एक ही वेरिएंट में बाजार में उतारेगी, जिसकी कीमत बाजार में 2.25 लाख रुपये से शुरू होगी। आपको बता दें, अभी कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग और कीमत के बारे में किसी प्रकार की जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस बाइक को इस साल यानी दिसंबर 2023 के तक बाजार में लॉन्च कर सकती है।

35PS से 38PS तक देगी पावर

बजाज की अपकमिंग बाइक ट्राइंफ बजाज 350 (Triumph Bajaj 350) के ट्रायल की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। ट्राइंफ बजाज 350 लुक में रॉयल एनफील्ड 350 (Royal Enfield 350) को मात देती है। सिटी के साथ ऑफरोडिंग के लिए भी बजाज की ये बाइक बहुत ही शानदार ऑप्शन है। वहीं, एक्सपर्ट का मानना है कि इस बाइक 350cc और 400cc दोनों वेरिएंट में आ सकती है, जिसकी पावर कैपेसिटी 35PS से 38PS तक है। बाजार में आने के बाद बजाज की ये बाइक Honda CB300R, BMW G 310 R and Zontes GK350 मुकाबला करेगी।

 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version