spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Triumph Motorcycles: ट्रायम्फ ने अपनी अपकमिंग बाइक स्पीड 400 और स्क्रेम्ब्लेर 400 एक्स को किया रिवील, भारत में 5 जुलाई को होगी लॉन्च

Speed 400 and Scrambler 400X: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स और बजाज ऑटो मिलकर दो नई बाइक्स पर काम कर रही है। ये बाइक किफायती रेंज में ग्राहकों को खूब लुभाएगी। अब कंपनी ने इन दोनों बाइक स्पीड 400 (Speed 400) और स्क्रेम्ब्लेर 400 एक्स (Scrambler 400X) से पर्दा उठा दिया है और दोनों कंपनियों के द्वारा मिलकर तैयार की गयी दोनों बाइक्स भारतीय बाजार में 5 जुलाई 2023 को लॉन्च होगी।

ट्रायम्फ स्पीड 400

ट्रायम्फ स्पीड 400 बाइक के डिजाइन की बात करें तो यह एक नियो-रेट्रो रोडस्टर बाइक होगी, जिसे क्लीन डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस बाइक में टियरड्रॉप-आकार वाला फ्यूल टैंक और सिंगल-पीस सीट के साथ एक गोलाकार एलईडी हेडलैंप के साथ बार-एंड मिरर, सिंगल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और मेटजलर स्पोर्टेक एम9 आरआर टायर वाले 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं, स्पीड 400 एक अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क लैस होगी, जो 130 मिमी की ट्रेवल और पीछे एक मोनो-शॉक प्रदान करता है। इसके अलावा ब्रेकिंग पावर की बात करें तो इसके फ्रंट में 300 मिमी रोटर और रियर में सिंगल डिस्क दिए मिल सकते हैं।

 

Triumph Scrambler 400X

स्क्रेम्ब्लेर 400 एक्स को कंपनी ने उबड़-खाबड़ सड़कों से निपटने के लिए डिजाइन किया है। स्क्रेम्ब्लेर 400 एक्स में 835 मिमी की 2-पीस सीट है, जबकि स्पीड 400 में 790 मिमी, लंबे ट्रेवल सस्पेंशन शामिल है। इसके अलावा इस बाइक में नक्कल गार्ड के साथ चौड़े हैंडलबार और दोहरे उद्देश्य के साथ 19 इंच का फ्रंट व्हील शॉड दिए गए हैं। इसके अलावा स्क्रेम्ब्लेर 400 एक्स का व्हीलबेस भी रोडस्टर की तुलना में थोड़ा लंबा है। वहीं, इस बाइक के फ्रंट में 320 मिमी बड़ी ब्रेक डिस्क दिया गया है।

इंजन

स्पीड 400 और स्क्रेम्ब्लेर 400 एक्स दोनों मॉडल में 398cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 8000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी की शक्ति और 6500 आरपीएम पर 37.5 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही इस बाइक टॉर्क-असिस्ट क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में एक छोटी एलसीडी स्क्रीन,  यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, राइड-बाय-वायर और डुअल-चैनल एबीएस के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts