spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

TVS Bikes: टीवीएस स्पोर्ट और टीवीएस स्टार सिटी में कौन सी है बेहतरीन बाइक, जानें फीचर्स और कीमत

TVS Sport Vs TVS Star City Plus: टीवीएस कंपनी की टीवीएस स्पोर्ट और टीवीएस स्टार सिटी (TVS Sport Vs TVS Star City Plus) दोनों ही बाइक्स को लेकर अक्सर ग्राहक  कंफ्यूज रहते हैं कि कौन सी बाइक खरीदनी अच्छी होगी। अगर आप भी टीवीएस की इन दोनों बाइक में अंतर नहीं समझ पाते हैं, तो आज हम आपको दोनों बाइक्स के फीचर्स, कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं। जिसके बाद आपका कंफ्यूजन दूर हो जाएगा। 

टीवीएस स्पोर्ट का इंजन
टीवीएस की स्पोर्ट (TVS Sport) बाइक में कंपनी ने 109.7cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन, BS-VI इंजन दिया है, जो 6.1kW पर 7350rpm और 8.7nm पर 4500rpm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की लम्बाई 1950mm, चौड़ाई 705mm और ऊंचाई 1080 mm है। इसके अलावा टीवीएस स्पोर्ट बाइक 90 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ती है।

टीवीएस स्टार सिटी प्लस का इंजन
टीवीएस स्टार सिटी प्लस (TVS Star City plus) में कंपनी ने 109.7cc का  ET-FI इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला BS VI इंजन दिया है, जो 6.03kW पर  7350rpm मैक्स पावर और 8.7nm पर 4500rpm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। टीवीएस स्टार सिटी प्लस भी 90 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ती है। वहीं, इस बाइक की लम्बाई 1984mm, चौड़ाई 750mm और ऊंचाई 1080 mm है। 

टीवीएस स्पोर्ट और टीवीएस स्टार सिटी प्लस की माइलेज 
टीवीएस की स्पोर्ट और स्टार सिटी प्लस की माइलेज (Maleage) की बात करें तो दोनों ही बाइक 70 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है। वहीं, दोनों बाइक्स की माइलेज सड़क की स्थिति और चलाने के तरीके पर भी निर्भर करती है। हालांकि अभी कंपनी ने दोनों बाइक की माइलेज को लेकर कोई दावा नहीं किया है और न ही कोई जानकारी दी है। 

टीवीएस स्पोर्ट और टीवीएस स्टार सिटी प्लस की कीमत 
टीवीएस की स्टार सिटी प्लस की कीमत (Price) की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 72305 रुपये है, जो इसके अलग अलग वेरिएंट्स के आधार पर 75055 रुपये तक तय की गयी है। वहीं, टीवीएस स्पोर्ट की शुरूआती कीमत 60130 रुपये से लगाकर अलग-अलग वेरिएंट्स के आधार पर 66493 रुपये तक है। 
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts