EV Scooters: बाजार में ईवी स्कूटरों का बड़ा क्रेज है, इसी सेगमेंट में दो धाकड़ स्कूटर हैं TVS IQube 2024 और Ola S1 X. TVS का नया वर्जन हाल ही में पेश किया है। वहीं, बीते दिनों Ola ने अपने सबसे सस्ते S1 X की डिलीवरी शुरू की है। आइए आपको दोनों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
TVS IQube में 5.1 kWh का बैटरी पैक
इसमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन है। यह स्कूटर 32 लीटर के बड़े अंडर सीट स्टोरेज के साथ दिया जा रहा है, जिसमें आप अपना हेलमेट, लैपटॉप और अन्य सामान रख सकते हैं। स्कूटर की सीट हाइट 770 mm की है, इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील आते हैं, स्कूटर में सिंपल हैंडलबार और एलईडी लाइट है।
आते हैं दो बैटरी पैक
इस स्कूटर में 17.78 cm का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया है, जो इसके लुक्स को एन्हांस करता है। स्कूटर में 2.2 kWh और 5.1 kWh दो बैटरी पैक आते हैं। इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। TVS का नया IQube शुरुआती कीमत 94999 रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 75 किलोमीटर तक चलेगा।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
Ola S1 X में 85 kmph की टॉप स्पीड
इस धाकड़ स्कूटर में 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh तीन बैटरी पैक ऑफर करती है। सड़क पर यह 85 kmph की टॉप स्पीड देता है। Ola S1 X में 3 राइडिंग मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स आते हैं। इसमें आगे और पीछे दोनों टायरों पर ड्रम ब्रेक हैं । यह 34 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज के साथ आता है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद