spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

32 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, 100 किलोमीटर की रेंज, TVS के इस धांसू स्कूटर ने उड़ाए सबके होश

TVS iQube Electric Scooter: अक्सर हमारी खोज कम कीमत में हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर की होती है। वहीं, बच्चों के लिए स्कूटर में डैशिंग लुक्स और वाइफ के लिए कम्फर्टेबल राइड भी चाहिए। आज हम आपको ऐसे ही एक स्कूटर के बारे में बताएंगे। यह स्कूटर अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक के साथ आता है। इसमें बड़ी हेडलाइट है और एलईडी टेललाइट दी गई है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं TVS iQube की।

स्कूटर 32 लीटर के बड़े अंडर सीट स्टोरेज के साथ आता है

TVS iQube  में 3.4 किलोवॉट की बैटरी पैक मिलती है। इसमें सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज आसानी से निकल जाती है। यह स्कूटर 32 लीटर के बड़े अंडर सीट स्टोरेज के साथ आता है। स्कूटर में फुटपैग, साइड स्टैंड और टर्न इंडिकेटर मिलता है। स्कूटर में हैवी सस्पेंशन पावर दिया गया है, जो सड़क पर चलते हुए राइडर को झटके नहीं लगने देता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

स्कूटर में अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक

इस स्कूटर में अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलता है। स्कूटर में बड़ी हेडलाइट के साथ अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह हाई स्पीड स्कूटर है, इसमें बड़ी हेडलाइट दी गई है। इसमें जबरदसत ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिससे इसे चलाना आसान है। TVS iQube शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें आरामदायक चौड़ी सीट मिलती है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts