spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

TVS के इस स्कूटर की रनिंग कॉस्ट एक टॉफी की कीमत से भी कम, जानें फीचर्स और माइलेज

TVS iQube Electric Scooter: सभी को ऐसे टू व्हीलर पसंद आते हैं जिनकी रनिंग कॉस्ट और सर्विस कॉस्ट कम हो। बाजार में टीवीएस का ऐसा ही एक स्कूटर है TVS iQube. इस स्कूटर पर करीब 30 पैसे प्रति किलोमीटर रनिंग कॉस्ट आती है। यही वजह है कि यह लोगों को चहेता बना हुआ है। स्कूअर की बीते माह 11000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई है। लॉन्च के बाद इस स्कूटर की अभी तक करीब 2.5 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है।

स्कूटर में 32 लीटर का बड़ा अंडर सीट स्टोरेज

TVS iQube  में 3.4 किलोवॉट की बैटरी पैक मिलती है। इसमें सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज आसानी से निकल जाती है। यह स्कूटर 32 लीटर के बड़े अंडर सीट स्टोरेज के साथ आता है, जिसमें आप अपना लैपटॉप, घर का सामान और हेलमेट रख सकते हें। इसमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलता है। स्कूटर में बड़ी हेडलाइट के साथ अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं फैमिली वाले

ये भी पढ़ें: सबकी बैंड बजाने आ गई Maruti की यह कार, कीमत 4 लाख और 30 की माइलेज, यहां जान लें पूरी डिटेल

हाई स्पीड स्कूटर पर 20 हजार की सब्सिडी

TVS iQube   पर फेम-2 सब्सिडी के तहत 22065 रुपये तक की छूट मिल रही है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें आरामदायक चौड़ी सीट मिलती है। स्कूटर में फुटपैग, साइड स्टैंड और टर्न इंडिकेटर मिलता है। स्कूटर में हैवी सस्पेंशन पावर दिया गया है, जो सड़क पर चलते हुए राइडर को झटके नहीं लगने देता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है।

ये भी पढ़ें: सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं फैमिली वाले

ये भी पढ़ें: सबकी बैंड बजाने आ गई Maruti की यह कार, कीमत 4 लाख और 30 की माइलेज, यहां जान लें पूरी डिटेल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts