spot_img
Sunday, April 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

सिंगल चार्ज पर 100 Km की रेंज, यह है TVS का स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर

TVS iQube price: ईवी स्कूटरों में सबसे बड़ा चैलेंज है उसकी हाई ड्राइविंग रेंज। लोगों को एक बार फुल चार्ज पर ज्यादा किलोमीटर चलने वाले स्कूटर चाहिए। बाजार में ऐसा ही एक स्कूटर है TVS iQube price. यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक चलता है। स्कूटर का वजन 128 kg है, जिससे इसे कोई भी आसानी से चला सकता है। इतना ही नहीं यह स्कूटर अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में आता है।

ये भी पढ़ें: फिर लौटकर आ रही Bajaj की यह एकमात्र क्रूजर बाइक, सड़क पर होगा आपको भौकाल

82 km/hr की टॉप स्पीड मिलती है

TVS iQube हाई स्पीड स्कूटर है, इसमें 82 km/hr की टॉप स्पीड मिलती है। इस स्कूटर में 4400 की मोटर पावर मिलती है, जो स्कूटर को हाई परफॉमेंस देने में मदद करती है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 1.44 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। स्कूटर पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें 3 वेरिएंट आते हैं। स्कूटर में आरामदायक सिंगल सीट मिलती है। यह स्कूटर अलॉय व्हील के साथ आता है।

इसके आगे टायर पर डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं

जानकारी के अनुसार टीवीएस के इस शानदार स्कूटर में 770 mm की सीट हाइट मिलती है। इसका टॉप मॉडल iQube S 1.59 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें 7 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसके आगे टायर पर डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें U शेप LED DRL और लाइट दी गई हैं। इसमें अंडर सीट USB चार्जिंग सॉकेट दिया गया है। स्कूटर में 2.25kWh और 4.4kW मोटर मिलती है।

ये भी पढ़ें: 6 सेकंड में पकड़ती है स्पीड, 46 की माइलेज, Bajaj की इस सस्ती बाइक ने की सबकी बोलती बंद

ये भी पढ़ें: फिर लौटकर आ रही Bajaj की यह एकमात्र क्रूजर बाइक, सड़क पर होगा आपको भौकाल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts