- विज्ञापन -
Home Auto 90 हजार से कम कीमत वाले यह स्कूटर हैं बेस्ट, 60 की...

90 हजार से कम कीमत वाले यह स्कूटर हैं बेस्ट, 60 की माइलेज और फीचर्स शानदार

होंडा एक्टिवा 125 के भारत में 4 मॉडल बिकते हैं, जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 79,806 रुपये से लेकर 88,979 रुपये तक है। ये स्कूटर 109 किलोग्राम वजन का है।

Honda Activa 125,

Petrol scooters under 90000: बाजार में नए ईवी स्कूटर आ रहे हैं, लेकिन इनके सामने पेट्रोल स्कूटरों की डिमांड कम नहीं हुई है। बाजार में 90 हजार तक के कई हाई माइलेज स्कूटर मिलते हैं। आइए आपको दो हाई स्पीड स्कूटर TVS Ntorq 125 और Honda Activa के फीचर्स के बारे में बताते हैं।

TVS Ntorq 125

- विज्ञापन -

यह स्कूटर महज 5 सेकंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। यह हाई स्पीड स्कूटर सॉलिड 124.8cc पेट्रोल इंजन के साथ मिलता है। टीवीएस के इस स्कूटर में छह वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें 42 kmpl की हाई माइलेज मिलती है। स्कूटर में 5.8 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। स्कूटर का बेस मॉडल 84 हजार रुपये में मिलता है। इस स्कूटर का कुल वजन केवल 118 kg है, जिससे इसे राइडर के लिए कंट्रोल करना आसान है। यह धमाकेदार इंजन सड़क पर चलते हुए करीब 9.3bhp की हाई पावर देता है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Honda Activa 125

होंडा एक्टिवा 125 के भारत में 4 मॉडल बिकते हैं, जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 79,806 रुपये से लेकर 88,979 रुपये तक है। ये स्कूटर 109 किलोग्राम वजन का है। इसमें अलॉय व्हील मिलते हैं और यह ट्यूबलेस टायर के साथ आता है। Honda Activa में 8.3 पीएस की मैक्सिमम पावर और 10.4 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क मिलता है। स्कूटर 60 kmpl की माइलेज देता है। इसमें पांच कलर ऑप्शन हैं और यह ड्रम ब्रेक के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

- विज्ञापन -
Exit mobile version