spot_img
Saturday, April 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

TVS की इस बाइक में 65  की माइलेज, कीमत महज 75000, तगड़े फीचर्स

TVS Radeon:  टीवीएस की बाइक्स में हाई माइलेज मिलती है। कंपनी की एक धाड़क बाइक है TVS Radeon. TVS की इस बाइक में डिजिटल क्लस्टर दिया गया है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट आता है। बाइक का कुल वजन 113 kg का है और यह बाइक सड़क पर 95 kmph की टॉप स्पीड देती है। बाइक में सिंपल हैंडलबार और बड़ी हेडलाइट मिलती है। बाइक 75325 रुपये ऑन रोड प्राइस पर मिलती है।

TVS Radeon में 10 लीटर का फ्यूल टैंक

TVS Radeon में 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, इसमें सिंपल हैंडलबार और बड़ी हेडलाइट आती है। बाइक में डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक ऑप्शन अवेलेबल हैं। इसमें साइड-स्टैंड इंडिकेटर और चेन कवर दिए गए हैं। इस बाइक में 65 kmpl की हाई माइलेज मिलती है। TVS की इस स्मार्ट बाइक में 109.7cc का हाई पावर इंजन मिलता है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

TVS Radeon में 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

TVS Radeon में 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक का इंजन 8.19 PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक। बाइक में 113 किलोग्राम का वजन है। यह बाइक 10 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है। यह बाइक डिस्क ब्रेक के साथ आती है। इसमें एलईडी डीआरएल और सिंगल पीस सीट मिलती है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts