Bikes under 1 lakhs: इंडियन बाजार में एक लाख रुपये से कम कीमत की बाइक्स की ज्यादा डिमांड है। यहां 125 cc की मोटरसाइकिल ज्यादा पसंद की जाती हैं। इन बॉक्स में हाई माइलेज और धाकड़ लुक्स मिलते हैं। आइए आज आपको ऐसी ही दो बाइक्स के बारे में बताता हूं।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए
TVS Raider 125
यह बाइक प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन के साथ आती है, जिससे पीछे बैठने वाली सवारी को आरामदायक सफर मिलता है। बाइक में 125 सीसी सॉलिड इंजन पावर है। यह बाइक महज 5.9 सेकंड में 60 kmph की हाई स्पीड पकड़ लेती है। यह न्यू जनरेशन बाइक 56 kmpl की हाई माइलेज देती है। इसमें 10 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है। बाइक की कीमत 1.13 लाख रुपये एक्स शोरूम है। बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए
Hero Super Splendor Xtec
यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है। यह बेहद स्टाइलिश बाइक है। बाइक में अलॉय व्हील के साथ स्टाइलिश रियर टेललाइट दी गई है। यह बाइक 124.7 cc के इंजन के साथ आती है। इसमें 68 kmpl की माइलेज मिलती है। बाइक में 793 mm की सीट हाइट है। इसमें में 12 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई, जो लंबे रूट के सफर के लिए फायदेमंद है। इसमें 10.72 bhp की पावर मिलती है। यह बाइक एक लाख रुपये बेस प्राइस पर ऑफर की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए