TVS Raider 125: इंडिया में ऐसी बाइक ज्यादा पॉपुलर होती हैं, जिनमें हाई माइलेज मिले। यहां उन बाइक्स को लोग ज्यादा पसंद करते हैं जिनकी कीमत 80 हजार से लेकर एक लाख रुपये हो। इस सेगमेंट की बाइक्स में 100 से 125 सीसी तक का इंजन पावरट्रेन मिलता है। बाजार में टीवीएस की ऐसी ही एक बाइक है, जिसमें चलते हुए 56 kmpl की हाई माइलेज बड़ी आसानी से निकलती है। इस बाइक अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक मिलता है। हम बात कर रहे हैं TVS Raider 125 की।
ये भी पढ़ें: सिंगल चार्ज पर 100 Km की रेंज, यह है TVS का स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर
TVS Raider 125 में 125 cc का सॉलिड इंजन मिलता है
TVS Raider 125 में 125 cc का सॉलिड इंजन दिया गया है। बाइक में 99 kmph की टॉप स्पीड निकलती है। बाइक में 10 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। टीवीएस की यह बाइक शुरुआती कीमत 1.13 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। इसमें सभी एलईडी लाइट मिलती हैं और इसमें सिंपल हैंडलबार है, जिससे लंबे रास्ते में बाइक चलाने से थकान नहीं होती है।
ये भी पढ़ें: सिंगल चार्ज पर 100 Km की रेंज, यह है TVS का स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर
अलॉय व्हील के साथ आरामदायक सीट साइज मिलता है।
TVS Raider 125 में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। यह बाइक आगे टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन के साथ आती है, जिससे राइडर को बाइक पर स्मूथ फीलिंग मिलती है। यह बाइक महज 5.9 सेकंड में 60 kmph की हाई स्पीड पकड़ लेती है। बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑफर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: सिंगल चार्ज पर 100 Km की रेंज, यह है TVS का स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर