spot_img
Tuesday, December 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

‘मिडिल क्लास’ की पहली पसंद, किफायती कीमत वाली ये हाई माइलेज बाइक्स,

Bikes Under 1 Lakhs: इंडियन बाजार में 80 हजार से लेकर 1 लाख तक कीमत वाली बाइक सबसे ज्यादा बिकती हैं। ये मोटरसाइकिल मिडिल क्लास के बजट में होती हैं, इनमें हाई माइलेज के साथ फुल स्टाइल भी मिलता है। आइए आपका ऐसी ही कुछ बाइक्स के बारे में बताते हें।

TVS की Apache और Bajaj Pulsar दोनों कंपनियों की हाई सेल बाइक हैं, इनमें तेज स्पीड के साथ धाकड़ लुक्स मिलते हैं। ये न्यू जनरेशन बाइक्स फुल सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं। इनमें हैवी सस्पेंशन राइडर को कम्फर्टेबल राइड देते हैं। इनकी सर्विंस कॉस्ट भी कम है।

TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 4V में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो लंबे रूट के सफर में काम आता है। बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ के जबरदस्त 14.73 Nm का पीक टॉर्क मिलता है, जो इसे चलते हुए हाई स्पीड देता है। इस बाइक में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। Apache RTR 160 4V शुरुआती कीमत 1.52 लाख एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक में अलॉय व्हील मिलते हैं।

Bajaj Pulsar 125

इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो तेज स्पीड पर बाइक में ब्रेक लगाने के दौरान इसे फिसलने से रोकता है। बाइक में बड़ी हेडलाइट और डिजाइनर टेललाइट दी गई है। ये लाइट एलईडी बल्ब के साथ आती है। यह बाइक डिस्क ब्रेक के साथ ऑफर की जाती है। यह बाइक शुरुआती कीमत 89984 रुपये में मिलती है। बाइक में 125 cc का इंजन दिया गया है। बाइक में हैवी सस्पेंशन पावर के साथ चौड़ी सीट ऑफर की जाती है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

TVS Raider 125

TVS Raider 125 में 99 kmph की टॉप स्पीड बड़ी आसानी से निकलती है। इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। यह बाइक महज 5.9 सेकंड में 60 kmph की हाई स्पीड पकड़ लेती है। बाइक में सिंपल हैंडलबार दिया गया है। इसमें 125 सीसी का धांसू इंजन पावर दिया गया है। टीवीएस की यह बाइक शुरुआती कीमत 1.13 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts