spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tvs की स्टाइलिश raider या फिर हाई स्पीड Bajaj Pulsar किसे लेना चाहिए? जानें कीमत से लेकर माइलेज तक हर डिटेल

Tvs raider 125 vs Bajaj Pulsar 125: बाइक लेते हुए अकसर हम किसी खरीदें इसे लेकर कन्फ्यूज रहते हैं। बाजार में 125 सीसी की मोटरसाइकिल सबसे हाई डिमांड में हैं। आइए आपको इस सेगमेंट में दो सबसे ज्यादा फेमस बाइक के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

TVS Raider 125

टीवीएस की यह बाइक इन दिनों सबसे हाई सेल में है। इसकी वजह इस बाइक में मिलने वाली 56 kmpl की हाई माइलेज है। वहीं, इसमें मिलने वाले अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक युवाओं का अपना दीवाना बनाते हैं। TVS Raider 125 में धाकड़ 125 cc का इंजन दिया गया है। बाइक स्टाइलिश एलईडी लाइटों के साथ आती है। इस बाइक में 99 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। बाइक का बेस मॉडल 1.13 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। आरामदायक राइड के लिए इसमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए हैं। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स है। इसमें सेल्फ ओर किक दोनों ऑप्शन मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Bajaj Pulsar 125

बाइक में 125 सीसी का इंजन मिलता है। यह बाइक सिंगल-सीट और स्प्लिट दोनों ऑफर की जाती है। बाइक में सिंगल-सिलेंडर इंजन है, इसे हाई पावर देता है। बाइक में 8500 rpm पर 11.64 bhp की पावर मिलती है। यह बाबइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें डिस्क और ड्रम ब्रेक दोनों का ऑप्शन अवेलेबी हैं। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और सिंपल हैंडलबार दिया गया है। बाइक शुरुआती कीमत 96388 लाख रुपये एकस शोरूम में मिल रही है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts