- विज्ञापन -
Home Auto TVS Raider 125 VS Honda SP 125: टीवीएस राइडर से ज्यादा सुरक्षित...

TVS Raider 125 VS Honda SP 125: टीवीएस राइडर से ज्यादा सुरक्षित है होंडा का ये स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

TVS Raider 125 VS Honda SP 125: भारतीय बाजार में टू-व्हीलर्स में सेगमेंट 125 सीसी इंजन बाइक की बहुत मांग है। कई कंपनियां इस सेगमेंट में बहुत शानदार टू-व्हीलर्स की बिक्री कर रही है। इन वाहनों में माइलेज के साथ सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा जाता है। आज हम आपको इस 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली दो बाइक के बारे में बताते हैं। बाजार में होंडा एसपी 125 (TVS Raider 125) और टीवीएस राइडर 125 (Honda SP 125) जैसी शानदार बाइक मौजूद है, जिसे ग्राहक खूब पसंद करते हैं। अगर आप भी 125 सीसी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए कौन सी बाइक बेहतर होगी हम आपको बताते हैं।

10 ट्रेंडी कलर ऑप्शन में मिलती है होंडा एसपी

होंडा एसपी 125 की कीमत 98,024 हजार रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,04,069 लाख एक्स शोरुम है। इस बाइक में Black, Matte Axis Grey Metallic, Imperial Red Metallic, Pearl Siren Blue, Matte Marvel Blue Metallic कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसके अलावा इस बाइक को कंपनी ने चार वेरिएंट में पेश किया है।

होंडा एसपी 125 में इंजन 

होंडा एसपी 125 में कंपनी ने 124 cc इंजन दिया है, जो 10.72 bhp की पावर इंजन और 10.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिश मिलता है। इसके अलावा होंडा एसपी 125 में सिंगल-पॉड हेडलाइट, बॉडी-कलर्ड हेडलाइट शामिल है और 65 kmpl की माइलेज ऑफर करती है। वहीं, इस बाइक में सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए हुए हैं।

यह भी पढ़ें :-किआ ने लॉन्च किया अपनी धांसू SUV का नया एडिशन, 2 पेट्रोल व 2 डीजल इंजन से होगी लैस; जानें कीमत?

टीवीएस राइडर 125 का इंजन

टीवीएस राइडर 125 में 124.8 cc का इंजन मिलता है, जो 11.4 bhp की पावर क्षमता रखता है जो 11.2 nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें वॉयस कमांड, नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, इमेज ट्रांसफर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें  फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। माइलेज की बात करें तो ये बाइक 67 kmpl की माइलेज ऑफर करती है।

5 इंच का टीएफटी कंसोल

टीवीएस राइडर की शुरूआती एक्स शोरुम कीमत 86803 रुपये से शुरू होकर 1 लाख रुपये तक है। इसमें पावर और ईको दो राइडिंग मोड दिए गए हैं और नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, इमेज ट्रांसफर और राइड रिपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा 5 इंच का टीएफटी कंसोल दिया गया है।
- विज्ञापन -

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version