- विज्ञापन -
Home Auto TVS Sales Report: टीवीएस ने मई महीने में मचाया धमाल, टू-व्हीलर्स वाहनों...

TVS Sales Report: टीवीएस ने मई महीने में मचाया धमाल, टू-व्हीलर्स वाहनों की जबरदस्त हुई बिक्री, जानिए सेल्स रिपोर्ट

TVS Sales Report: भारतीय मार्केट में टीवीएस कंपनी के टू-व्हीलर्स वाहनों को लेकर ग्राहकों की एक बड़ी संख्या है जोकि टीवीएस की बाइक से लेकर स्कूटर तक पसंद करते हैं। इसी के चलते कंपनी ने अपनी मई 2023 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है जिसमें वाहनों की बिक्री के मामले में टीवीएस ने कई कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में कुल 330,609 वाहन बेचे हैं जो कि मई 2022 की में 302,982 यूनिट के मुकाबले 9 प्रतिशत अधिक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल मई में टीवीएस ने 103,203 स्कूटर बेचे हैं जबकि पिछले साल यानी 2022 को कंपनी ने 100,665 यूनिट की बिक्री की थी। यानी इस मई के महीने में कंपनी ने 3 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है।

टीवीएस आईक्यूब की हुई जबरदस्त बिक्री

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि टीवीएस कंपनी ने अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) की मई में 17,953 यूनिट बिक्री करके सभी चौंका दिया है।?।

टीवीएस के TVS iQube में क्या है खास?

नई पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए और अपनी प्रतिद्वंदियों की चुनौतियों से निपटने के लिए टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने आई क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) के डिजाइन पर खासा काम किया है। इसमें कई लेटेस्ट व एडवांस फीचर्स मौजूद हैं। टीवीएस आईक्यूब को कंपनी ने 3 वेरिएंट स्टैंडर्ड, S और ST में पेश किया है। स्टैंडर्ड और S वेरिएंट में कंपनी ने 3.04 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है। वहीं, एसटी वेरिएंट में 4.56 kWh की बड़ी बैटरी दी हुई है। साथ अगर इसकी रेंज की बात जाए तो इसमें आपको स्टैंडर्ड और एस वेरिएंट 100 किमी की रेंज 145 किलोमीटर तक की है।

जानिए कितनी है कीमत?

भारतीय मार्केट जैसे की होंडा, हीरो, ओला समेत कई कंपनियों ने अपनी बढ़त को काफी आगे तक ले जाने के लिए कई स्कूटरों को लॉन्च किया है और इनकी कीमत भी आम आदमी को ध्यान रखकर तय की जा रही है। ऐसे में बिक्री का ग्राफ तेज़ी से बढ़ते है। टीवीएस कंपनी ने भी इस बात को ध्यान में रखते हुए टीवीएस आईक्यूब के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 99,130 रुपये, एस वेरिएंट की कीमत 1.04 लाख रुपये रखी है। वहीं, कंपनी ने इसका एसटी वेरिएंट अभी लॉन्च नहीं किया है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version