spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

कम कीमत वाली TVS और Hero की इन बाइक्स के युवा हैं दीवाने, शोरूम पर आने से पहले हो जाती है बुकिंग

TVS Sport price: बाजार में 100 सीसी वाली सस्ती बाइक दनादन बिकती हैं। इन बॉक्स में शॉर्प फीचर्स के साथ हाई माइलेज मिलती हैं। यह बाइक नौकरीपेशा लोगों, रोजमर्रा के घर के काम निपटाने के लिए बेस्ट है। आज हम आपको ऐसी ही दो बाइक्स TVS Sport और Hero HF Deluxe के बारे में बताएंगे। इन दोनों ही बाइक्स में अलॉय व्हील ऑफर किए जा रहे हैं।

TVS Sport

बाइक का कुल वजन 110 kg का है। इसे कम हाइट वाले भी आसानी से चला सकते हैं। सड़क पर इसे कंट्रोल करने में परेशानी नहीं होती है। बाइक शुरुआती कीमत 66557 रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। TVS Sport में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस धांसू बाइक में 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। टीवीएस की इस सस्ती बाइक में 109.7 cc का इंजन ऑफर किया जाता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 68 kmpl की माइलेज निकाल लेती है। बाइक की सीट हाइट 790 mm की है। इसमें तीन वेरिएंट आते हैं।

ये भी पढ़ें: TVS की इस बाइक के आगे टू व्हीलर की तलाश हुई खत्म, माइलेज 56 की और कीमत बेहद कम

Hero HF Deluxe

जानकारी के अनुसार यह बाइक 65 kmpl की माइलेज निकाल लेती है। हीरो की यह धाकड़ बाइक शुरुआती कीमत 71007 रुपये एक्स शोरूम में आती है। कंपनी अपनी इस बाइक में 97.2cc का इंजन देती है, जो हाई माइलेज जनरेट करता है। बाइक में Hero HF Deluxe 7.91 bhp की पावर मिलती है। यह बाइक खराब रास्तें पर हाई परफॉमेंस देती है। बाइक में 6 वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें चार वेरिएंट आते हैं। बाइक में 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Scooter चाहिए, TVS के इस स्कूटर से सस्ता नहीं मिलेगा, 50 kmpl की है माइलेज

ये भी पढ़ें: TVS की इस बाइक के आगे टू व्हीलर की तलाश हुई खत्म, माइलेज 56 की और कीमत बेहद कम

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts