- विज्ञापन -
Home Auto TVS और Kinetic की यह Luna फैमिली के लिए है बेस्ट, हैवी...

TVS और Kinetic की यह Luna फैमिली के लिए है बेस्ट, हैवी लोड में देती है हाई माइलेज, कीमत भी आपके बजट में

Kinetic e-Luna में दो वेरिएंट आते हैं। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल है, इसमें 1.7 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 80 किलोमीटर तक चलता है।

Kinetic e-Luna
Kinetic e-Luna

TVS XL100 vs Kinetic e-Luna: इंडियन बाजार में दोपहिया वर्ग ऐसे भी है जिसे घर के परिवार और हैवी लोड सामान ले जाने के लिए व्हीकल चाहिए। यह बाजार में एंटी लेवल स्कूटर की बड़ी मार्केट है, जो 30 हजार से 50 हजार प्राइस रेंज में मिलती है। आइए आपको इस खबर में ऐसे ही दो सस्ते और किफायती व्हीकल्स के बारे में डिटेल बताते हैं। यह बेहद हल्के व्हीकल होते हैं, जो कम रनिंग कॉस्ट देते हैं।

TVS XL100

- विज्ञापन -

यह आरामदायक सफर का अहसास देता है, इसके आगे टेलीस्कोपिक स्प्रिंग हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन लगा है, जिससे टूटी सड़क पर राइडर को अधिक झटके नहीं लगते। यह बाजार में शुरुआती कीमत 39990 रुपये में मिलता है। इसका टॉप मॉडल 74990 रुपये में आता है। यह तीन वेरिएंट्स और कई कलर ऑप्शन में आता है। इसमें 99.7 सीसी का धाकड़ इंजन है। यह 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो सड़क पर हाई पावर जनरेट करता है। इसमें 4.4 पीएस की पावर और 6.5 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

Kinetic e-Luna

इसमें दो वेरिएंट आते हैं। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल है, इसमें 1.7 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 80 किलोमीटर तक चलता है। इसमें 1.2 किलोवाट की मोटर लगी हुई है। Kinetic e-Luna 50 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। इसमें आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन शॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है।इसमें 16-इंच स्पोक व्हील दिए हुए हैं।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

- विज्ञापन -
Exit mobile version